यह भी पढ़ें – जानिए बलरामपुर राजपरिवार का गौरवशाली इतिहास, सामाजिक क्षेत्र में रहा उत्कृष्ट योगदान
मनवांछित फल देने वाले पारिजात से समस्त लोगों ने अपने अपने मनोरथ की पूर्ति हेतु प्रार्थना किए। कार्यक्रम के अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव ने फिल्म कम्पनी के निर्माता राघवेंद्र प्रताप सिंह को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कंपनी से इस आरती को रिलीज करके इसको विश्वव्यापी बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मधुसूदन आचार्य रहे। मधुसूदन आचार्य ने कहा कि देव वृक्ष पारिजात की आरती गाने व सुनने से जहा आमजन का कल्यण होगा वही हमारी संस्कृति हमारी धरोहर सेहमारी पीढ़ियां भी परिचित होगी।
यह भी पढ़ें – बोर्ड बैठक में हुयी गाली गलौच और हंगामा, चेयरमैन और नगर पालिका ईओ के बीच तकरार
कल्पवृक्ष सेवा समिति कुशभवनपुर के पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह मुख्य अतिथि को भेंट किया। इस आरती के रचयिता पंडित संतोष जी महाराज को तथा गायक दीनबंधु सिंह को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बबीता जायसवाल जी ने अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके दोनों को सम्मानित किया। इस मौके पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, रमेश सिंह टीनू, मुनेन्द्र मिश्रा, चंदन, अंकित श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।