scriptएक लाख के इनामी डकैत को STF ने किया गिरफ्तार, दो अभी भी हैं फरार  | Sultanpur robbery case STF arrested a dacoit carrying a reward of Rs 1 lakh | Patrika News
सुल्तानपुर

एक लाख के इनामी डकैत को STF ने किया गिरफ्तार, दो अभी भी हैं फरार 

Sultanpur robbery Case: सराफ की एक दुकान में दिनदहाड़े डकैती करने वाले एक लाख के इनामी डकैत को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। अंकित के पास से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये बरामद किया गया है।

सुल्तानपुरOct 29, 2024 / 11:19 am

Swati Tiwari

up news

एक लाख का इनामी डकैत गिरफ्तार

Sultanpur robbery Case: सराफ डकैती कांड में शामिल एक लाख के इनामी डकैत अंकित को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। 28 अगस्त को घटना को अंजाम देने के बाद अंकित फरार हो गया था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इनामी डकैत को सोमवार की रात प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये बरामद किया गया है। पुलिस करीब दो महीने से अंकित की तलाश कर रही थी। इस कांड के नामजद आरोपी अरबाज और फुरकान अभी भी फरार हैं। 

28 अगस्त को हुई थी दिनदहाड़े डकैती 

सुल्तानपुर के कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सराफ की दुकान में 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती हुई थी। इसमें अंकित यादव, मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप सिंह शामिल थे। ये पांचों असलहा लेकर दुकान में घुसकर डकैती करके भाग निकले थे। इस वारदात में कुल 15 लोग शामिल थे, जिसमें से 14 के नाम सामने आ गए थे। इस कांड का मास्टरमाइंड विपिन सिंह दूसरे केस में सरेंडर कर पहले ही जेल चला गया था। इसके अलावा आठ लोगों को जेल भेजा जा चुका है। मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था और लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया था। 
यह भी पढ़ें

तीन घरों के बुझ गए चिराग, अनियंत्रित कैंटर ने बाइक सवार दो युवकों सहित एक अन्य को रौंदा

दो डकैतों की तलाश कर रही पुलिस 

मामले में अंकित यादव, अरबाज और फुरकान फरार चल रहे थे। सोमवार की रात एसटीएफ ने अंकित यादव को भी दबोच लिया। अंकित प्रतापगढ़ के हरिपुरा थाना क्षेत्र के आसपुर देवसरा का रहने वाला है। पुलिस अब फुरकान और अरबाज की तलाश कर रही है। इन दोनों पर भी एक-एक लाख का इनाम घोषित है। 

Hindi News / Sultanpur / एक लाख के इनामी डकैत को STF ने किया गिरफ्तार, दो अभी भी हैं फरार 

ट्रेंडिंग वीडियो