28 अगस्त को हुई थी दिनदहाड़े डकैती
सुल्तानपुर के कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सराफ की दुकान में 28 अगस्त को दिनदहाड़े डकैती हुई थी। इसमें अंकित यादव, मंगेश यादव, अरबाज, फुरकान और अनुज प्रताप सिंह शामिल थे। ये पांचों असलहा लेकर दुकान में घुसकर डकैती करके भाग निकले थे। इस वारदात में कुल 15 लोग शामिल थे, जिसमें से 14 के नाम सामने आ गए थे। इस कांड का मास्टरमाइंड विपिन सिंह दूसरे केस में सरेंडर कर पहले ही जेल चला गया था। इसके अलावा आठ लोगों को जेल भेजा जा चुका है। मंगेश यादव और अनुज प्रताप सिंह को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था और लूटा हुआ सामान भी बरामद कर लिया था।
दो डकैतों की तलाश कर रही पुलिस
मामले में अंकित यादव, अरबाज और फुरकान फरार चल रहे थे। सोमवार की रात एसटीएफ ने अंकित यादव को भी दबोच लिया। अंकित प्रतापगढ़ के हरिपुरा थाना क्षेत्र के आसपुर देवसरा का रहने वाला है। पुलिस अब फुरकान और अरबाज की तलाश कर रही है। इन दोनों पर भी एक-एक लाख का इनाम घोषित है।