scriptPurvanchal Expressway : पीएम मोदी की जनसभा में मिस्सी रोटी के साथ लीजिए कढ़ाई पनीर का मजा, 60 लाख का नाश्ता भी मंगवाया गया | PM Modi Janasabha luch breakfast arrangement for public | Patrika News
सुल्तानपुर

Purvanchal Expressway : पीएम मोदी की जनसभा में मिस्सी रोटी के साथ लीजिए कढ़ाई पनीर का मजा, 60 लाख का नाश्ता भी मंगवाया गया

Purvanchal Expressway- सुलतानपुर के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय के मुताबिक, पीएम की जनसभा में आने वाले वीआईपी और पब्लिक के लिए 18 लाख रुपए की पानी की बोलतें, 60 लाख रुपए का नाश्ता और 4 लाख 20 हजार रुपए का लंच तैयार कराया जाएगा, जनसभा के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी

सुल्तानपुरNov 13, 2021 / 01:24 pm

Hariom Dwivedi

PM Modi Janasabha luch breakfast arrangement for public during Purvanchal Expressway inogration

Purvanchal Expressway : पीएम मोदी की जनसभा में मिस्सी रोटी के साथ लीजिए कढ़ाई पनीर का मजा, 60 लाख का नाश्ता भी मंगवाया गया

सुलतानपुर. Purvanchal Expressway- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवम्बर को सुलतानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण कर रहे हैं। पीएमओ से सहमति मिलने के बाद शासन-प्रशासन तैयारियों में जुटा है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय के मुताबिक, पीएम की जनसभा में आने वाले वीआईपी और पब्लिक के लिए 18 लाख रुपए की पानी की बोलतें, 60 लाख रुपए का नाश्ता और 4 लाख 20 हजार रुपए का लंच तैयार कराया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि जनसभा के लिए तीन लाख पानी की बोतलें मंगाई गई हैं। 250 एमएल पानी की बोतलों का सरकारी रेट 6 रुपए बताया गया है। नाश्ते के लिए एक लाख डिब्बे भी मंगाए गए हैं। एक डिब्बे में दो केला, एक पैकेट पारले बिस्किट, एक पैकेट फ्रूट केक, एक फ्रूटी और दो मठरी रखी जाएगी। सरकारी तौर पर एक डिब्बे की कीमत 60 रुपए रखी गई है।
फ्राई दाल, मिक्स वेज और तवा रोटी का आनंद
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय 16 नवम्बर के कार्यक्रम के लिए 2000 हजार लंच पैकेट भी मंगवाये गये हैं। एक पैकेट की कीमत 210 रुपए है। लंच पैकेट में फ्राई अरहर दाल, मिक्स वेज, कढ़ाई पनीर, मटर पुलाव, दो तावा और एक मिस्सी रोटी के साथ एक कालाजाम मांगा गया है़। साथ ही 500 एमएल पानी की एक बोतल। ये सारे इंतजाम यूपीडा कर रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
जनपद के कूरेभार ब्लॉक के अरवल कीरी स्थित कार्यक्रम स्थल पर फुल प्रूफ पांडाल तैयार किया जा रहा है। बैरिकेडिंग से लेकर साफ-सफाई का कार्य हो रहा है। एयर स्ट्रिप के पास महिलाएं घास काट रहीं, तो मजदूर एयर स्ट्रिप पर सफाई से लेकर रंगाई पुताई के काम में लगे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीमेंट के खंभे लगाकर उसमें कटीले तार लगाए जा रहे हैं। कार्यक्रम स्थल के 5 किमी की रेंज में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की नजर रहेगी।

Hindi News / Sultanpur / Purvanchal Expressway : पीएम मोदी की जनसभा में मिस्सी रोटी के साथ लीजिए कढ़ाई पनीर का मजा, 60 लाख का नाश्ता भी मंगवाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो