ये भी पढ़ें – पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार, आगरा कानपुर हाइवे पर हुई थी मुठभेड़
बता दें कि दोनों को मुकदमा किए धीरे- धीरे चार साल का वक्त गुजर गया तो महिला थाने में तहरीर पड़ी। महिला थाना इंचार्ज मंजू देवी दोनों पति पत्नी को बुलाया थाना इंचार्ज मंजू देवी पति पत्नी को उनके मन में रहे मन मटाव को समझा और आखिर में पति पत्नी को चार साल बाद एक साथ रहने पर राजी कर दिया।
जानें क्या है पूरा मामला
मामला लम्भुआ थाना क्षेत्र के बहरौली गांव का है जहां के रहने वाले सुशील धुरिया की शादी नेहा धुरिया से चार साल पहले हुई थी दोनों के आपस में अनबन के चलते एक दूसरे से अलग हो गए धीरे-धीरे चार साल का वक्त गुजर गया जब बात नहीं बनी तो सुशील धुरिया ने थाने में तहरीर दिया मामला महिला थाना पहुंचा तो इंचार्ज मंजू देवी ने नेहा और सुशील को थाने बुलाया उनके अनबन के बातों को सुनने के बाद समझा बुझाकर आपस में सुलह कराया।
ये भी पढ़ें – बालिका छात्रावास के पीछे गन्ने के खेत में दिखे बदमाश, मचा हड़कम्प
थाना इंचार्ज का किया आभार व्यक्त
पति पत्नी कई दिन साथ रहने के बाद सोमवार को महिला थाने पहुंचे और थाना इंचार्ज मंजू देवी का आभार व्यक्त करते हए कहा कि अगर आप न समझाई होती तो शायद हमारे जीवन में फिर से खुशहाली न आती। थाना इंचार्ज मंजू देवी ने कहा कि पति पत्नी को एक दूसरे को समझना चाहिए छोटी छोटी बातों से ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए कि दोनों का जीवन जीने की बजाय बर्वाद जाए।