scriptPM Awas Yojana: नक्सल पीड़ितों को तत्काल मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, CEO ने अधिकारियों को दिए निर्देश | Naxal victims will get immediate benefit of PM Housing Scheme | Patrika News
सुकमा

PM Awas Yojana: नक्सल पीड़ितों को तत्काल मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, CEO ने अधिकारियों को दिए निर्देश

PM Awas Yojana: बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सीईओ नम्रता जैन ने पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की

सुकमाDec 02, 2024 / 01:11 pm

चंदू निर्मलकर

Pm awas Yojana

Pm awas Yojana

PM Awas Yojana: जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सीईओ नम्रता जैन ने पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।

PM Awas Yojana: पीड़ितों के सूची तैयार करने के निर्देश

बैठक में सीईओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो आवास अपूर्ण हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए और जो पूर्ण हो चुके हैं, उनके लिए पूर्णता प्रमाण पत्र तुरंत जारी किया जाए। इसके साथ ही, नक्सली से प्रभावित और आत्मसमर्पित नक्सली के परिवारों का सर्वे कर उनकी सूची तैयार करने के आदेश दिए गए।
यह भी पढ़ें

PM Awas Yojana 2.0 आते ही 4,000 से अधिक से हितग्राहियों के आवेदन निरस्त, जानें क्या है नया नियम

इन परिवारों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। बैठक में सभी जनपद सीईओ, ब्लॉक कोर्डिनेटर, आवास मित्र, सचिव और जिला पंचायत के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।

आवास जल्दी पूरा करने के लिए किया प्रेरित

जिला सीईओ ने यह भी निर्देश दिया कि जिन हितग्राहियों को योजना की द्वितीय किश्त मिल चुकी है, उन्हें आवास जल्दी पूरा करने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अतिरिक्त, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए शेष आवासों की स्वीकृति 100 प्रतिशत करने और वित्तीय वर्ष 16-17 से लेकर 23-24 तक के अपूर्ण आवासों को 31 दिसंबर तक प्राथमिकता से पूरा करने का आदेश दिया गया।

Hindi News / Sukma / PM Awas Yojana: नक्सल पीड़ितों को तत्काल मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, CEO ने अधिकारियों को दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो