IED Recovered in Sukma: नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर फिरा पानी
बता दें कि सोमवार को बड़ी नक्सली घटना को अंजाम देने के बाद आज सुकमा में आईईडी बरामद किया गया है।
(chhattisgarh news) जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर पानी फेरते हुए कोंटा गोलापल्ली रोड में बेलपोच्चा के पास IED बरामद कर डिफ्यूज किया है।
8 सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक मारे गए
दरअसल, सुकमा जिले में पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया 10 किलोग्राम की शक्तिशाली बारूदी सुरंग (आईईडी) बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। (cg naxal news) पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी पड़ोसी बीजापुर जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के एक वाहन को शक्तिशाली विस्फोट से उड़ाने की घटना के दूसरे दिन हुई है। इस घटना में 8 सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक की मारे गए।
बड़ा हादसा टला
IED Recovered in Sukma: सूत्रों के अनुसार, उसूर ब्लॉक के आवापल्ली थाना क्षेत्र के तहत आवापल्ली थाना और सीआरपीएफ की टीम पगडंडी रास्ते पर गश्त लगा रही थी, तभी उन्हें ग्राम मुरदण्डा के पास दो
आईईडी मिले। ये आईईडी बीयर बॉटल में प्लांट की गई थीं, जिनका वजन दो-दो किलो था। सीआरपीएफ की बीडी टीम ने तत्परता से इन आईईडी को बरामद कर उन्हें सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया।