scriptSukma Naxal Arrested: सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में IED बरामद | Sukma Naxal Arrested: IED planters Two Naxalites were arrested | Patrika News
सुकमा

Sukma Naxal Arrested: सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में IED बरामद

Sukma Naxal Arrested: आईईडी प्लांट करने वाले 2 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया।

सुकमाJan 08, 2025 / 03:40 pm

Laxmi Vishwakarma

Sukma Naxal Arrested
Sukma Naxal Arrested: सुकमा जिले के पोलमपल्ली क्षेत्रान्तर्गत आईईडी प्लांट करने वाले दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने दोरनापाल-जगरगुण्डा मार्ग में गोरगुण्डा- पोलमपल्ली के मध्य 15-15 किलोग्राम का वजनी आईईडी प्लांट किया था। जिसे सुरक्षा बलों के सूझ-बूझ से बरामद कर सुरक्षात निष्क्रिय किया गया।

Sukma Naxal Arrested: आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया…

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आरोपियों की पतासाजी करने थाना पोलमपल्ली से पुलिस की संयुक्त पार्टी निकली थी। अभियान के दौरान माड़वी लक्का व माड़वी हांदा को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी उपरोक्त आईईडी को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से प्लांट करना बताया। इनके पास से इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, जिलेटिन राड, कोर्डेक्स वायर बरामद किया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें

Sukma Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 41 लाख के दो नक्सली हुए ढेर…

बीजापुर अटैक के बाद सुरक्षा बल सतर्क

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर दो साल में सबसे बड़ा हमला करते हुए नक्सलियों ने सोमवार को जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास 60 से 70 किलोग्राम वजनी एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल कर एक वाहन को उड़ा दिया। (chhattisgarh news) एसयूवी में सवार आठ सुरक्षाकर्मी, जिनमें राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाइटर्स इकाइयों के चार-चार जवान शामिल थे।
Sukma Naxal Arrested: वाहन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जो जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है। इस हमले के बाद लगातार सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों की धर-पकड़ की जा रही है। साथ ही नक्सल विरोधी अभियान में और तेजी लाने की बात कही गई है।

Hindi News / Sukma / Sukma Naxal Arrested: सुरक्षाबलों ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में IED बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो