Dudma Waterfall: प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है बस्तर का दुड़मा वाटरफॉल, पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..
Dudma Waterfall: छत्तीसगढ़ का बस्तर आज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। यहां की वादियां एक झटके में अपनी ओर कर लेता है। वहीं यहां के वाटरफॉल की खूबसूरती, देखते ही बन रही है। आज आपको दुड़मा वाटरफॉल के बारे में बता रहे हैं..
Dudma Waterfall: छत्तीसगढ़ में पर्यटन स्थलों को विकसित करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों का असर सुकमा जिले के दुड़मा वाटरफॉल पर देखने को मिल रहा है, जो आज पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। प्राकृतिक सुंदरता, मनमोहक दृश्य, और शांत वातावरण के चलते यह जलप्रपात स्थानीय लोगों और अन्य जिलों से आने वाले पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गया है।
CG Tourism: दुड़मा वाटरफॉल, जिसे हिकमीरास के नाम से भी जाना जाता है, सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर छिंदगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चिपुरपाल में स्थित है। यह जलप्रपात अपने चारों ओर फैली हरियाली और ठंडे वातावरण के कारण सालभर सुकून और आनंद का अनुभव कराने वाला स्थल है। दुड़मा की प्राकृतिक खूबसूरती ने वीडियो मेकर्स और सोशल मीडिया इंलुएंसर्स का भी ध्यान खींचा है। इनकी वजह से जलप्रपात की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज़ी से बढ़ी है।
दुड़मा वाटरफॉल न केवल स्थानीय लोगों बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यह जलप्रपात छत्तीसगढ़ के पर्यटन को नई पहचान देने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मज़बूती प्रदान कर रहा है।
बुनियादी सुविधाओं को विकसित करना
जिला प्रशासन सुकमा और पर्यटन विभाग द्वारा दुड़मा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी बेहतर ढंग से की गई है। जैसे…. पक्की सड़कों की सुविधा
मिनी गार्डन और बैठने की व्यवस्था पर्यटकों के लिए दुकानें, पेयजल और शौचालय साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण के प्रयास इन सुविधाओं के कारण दुड़मा अब छत्तीसगढ़ के उभरते पर्यटन स्थलों में से एक बन चुका है।
Hindi News / Sukma / Dudma Waterfall: प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है बस्तर का दुड़मा वाटरफॉल, पर्यटकों का मोह रहा मन, जानें कैसे पहुंचे..