scriptCG Fraud: ग्राहक सेवा केन्द्र से पैसा निकालने वाले हो जाए सतर्क, इस तरह 2 महिलाओं से हो गई ठगी | CG Fraud: Two women who went to withdraw money from the customer service center were cheated | Patrika News
सुकमा

CG Fraud: ग्राहक सेवा केन्द्र से पैसा निकालने वाले हो जाए सतर्क, इस तरह 2 महिलाओं से हो गई ठगी

CG Fraud case: ग्राहक सेवा केंद्र जाकर आप भी पैसा निकालते हैं तो यह खबर आपके लिए। सुकमा में दो महिलाओं से 18 हजार की ठगी हो गई…

सुकमाAug 07, 2024 / 02:09 pm

चंदू निर्मलकर

Sukma crime news
CG Fraud: सुकमा जिले की तोंगपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र से दो महिला से एक-एक हजार रुपये निकालने की जगह दोनों महिला के खाते से 10-10 हजार रुपये निकाल कर कुल 18 हजार रुपये की ठगी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा किया गया। ग्रामीण महिलाओं के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से पूछताछ की, जांच में सही पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

CG Fraud: स्टेटमेंट निकाले तब हुआ खुलासा

CG Fraud case: दोनों पीड़ित महिलाएं 3 अगस्त को ग्रामीण बैंक तोंगपाल जाकर खाता का स्टेटमेंट निकलवाये तब ठगी का शिकार होने की जानकारी प्राप्त हुई उक्त राशि तेन्दूपत्ता तुड़ाई का खाते में आया हुआ था। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना तोंगपाल में अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 318 (4) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के संवेदनशीलता को देखते हुये आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देशन पर तोंगपाल थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में 01 विशेष टीम गठित किया गया।
यह भी पढ़ें

CG fraud: हैलो, मैं साइबर सेल से बोल रहा हूं, आपकी बेटी ड्रग्स के साथ पुलिस कस्टडी में है, पेमेंट कर दो छोड़ देंगे

घटना के आरोपी आरोपी लच्छू राम कुंजाम पिता हड़मा राम कुंजाम उम्र 19 वर्ष निवासी कांदानार थाना दरभा जिला बस्तर को अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त दोनों महिलाओं से अशिक्षित होने का फायदा उठाकर मशीन में अंगूठा लगवा कर दोनों के बैंक खाता से 10-10 हजार रूपये निकालकर दोनों महिलाओं को एक-एक हजार रूपये देकर कुल 18 हजार रुपये अपने पास रखना स्वीकार किया गया।
आरोपी के कब्जे से ठगी गई नगदी रकम 18 हजार जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी तोंगपाल निरीक्षक संतोष सिंह, सउनि. दुलेश्वर मानिकपुरी, प्रधान आरक्षक, राजेन्द्र मण्डावी, धनीराम लहरे, आरक्षक अजय सिन्हा, प्रकाश साह, एवं आरक्षक उमेश मरकाम की विशेष भूमिका थी।

अशिक्षित होने के उठाया फायदा

सोमवार तोंगपाल थाना में प्रार्थिया सुकई बघेल पति जगनाथ बघेल उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम लेदा जिला सुकमा ने थाना तोंगपाल आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 जुलाई 2024 को अपने गांव लेदा की रहने वाली सुकलदई मरकाम के साथ जय भोले कम्प्यूटर ग्राहक सेवा केन्द्र तोंगपाल आई थी। अपने अपने छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक खाता से एक-एक हजार रुपए आहरण करने को कहने पर ग्राहक सेवा केन्द्र पहुंचे।
कर्मचारी लच्छू राम कुंजाम ने दोनों महिलाओं से अशिक्षित होने का फायदा उठाकर पास मशीन में अंगूठा लगवाकर दोनों के बैंक खाता से 10-10 हजार रुपए निकाल लिए। फिर दोनों महिलाओं को एक-एक हजार रुपए दिया, और दोनों महिलाओं को नौ -नौ हजार रुपये कुल 18 हजार रुपए अपने पास रखकर छल कपट बेईमानी पूर्वक ठगी किया है।

Hindi News / Sukma / CG Fraud: ग्राहक सेवा केन्द्र से पैसा निकालने वाले हो जाए सतर्क, इस तरह 2 महिलाओं से हो गई ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो