scriptCG News: ग्रामीणों का हाल जानने बाइक पर निकले कलेक्टर, पंचायत CEO और प्रभारी सचिव, सुनी समस्याएं | Collector, Panchayat CEO and Secretary in charge went out on a bike | Patrika News
सुकमा

CG News: ग्रामीणों का हाल जानने बाइक पर निकले कलेक्टर, पंचायत CEO और प्रभारी सचिव, सुनी समस्याएं

CG News: कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के साथ बाइक पर ग्राम पंचायत बगड़ेगुड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया

सुकमाNov 20, 2024 / 02:06 pm

चंदू निर्मलकर

cg news
CG News: सुकमा के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रशासनिक सक्रियता बढ़ती जा रही है। प्रभारी सचिव नरेंद्र कुमार दुग्गा, जो छत्तीसगढ़ के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव सह आयुक्त भी हैं, ने सुकमा जिले के वनांचल क्षेत्र का दौरा किया और यह सुनिश्चित किया कि गांव-गांव तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचे।

CG News: बाइक में निकले कलेक्टर

CG News: प्रभारी सचिव ने जिले के कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव और जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन के साथ बाइक पर ग्राम पंचायत बगड़ेगुड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग की, जिसे लेकर प्रभारी सचिव ने प्रशासन से शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें

11 महीने के शिशु के साथ 10 लोगों की टीम ने चढ़ी 1672 मीटर की पहाड़ी, फहराया तिरंगा

प्रभारी सचिव ने परिया गांव में मोबाइल नेटवर्क और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पॉइंट की सुविधा का भी निरीक्षण किया। यह डिजिटल कनेक्टिविटी अब प्रशासनिक कार्यों में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पॉइंट के माध्यम से प्रभारी सचिव ने भारत सरकार और उच्च न्यायालय की महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लिया। उन्होंने कहा, ’’यह डिजिटल कनेक्टिविटी वनांचल क्षेत्र को तकनीकी प्रगति से जोड़ने में मददगार साबित हो रही है। इससे विकास कार्यों में तेजी आएगी और दूरस्थ गांवों में प्रशासनिक सेवाएं प्रभावी होंगी।

स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के प्रयास

गोगुंडा उप स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करते हुए प्रभारी सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की और एनीमिया मुक्त सुकमा अभियान को गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, महिलाओं और बच्चों में एनीमिया की समस्या को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए जागरूकता अभियान और पोषण संबंधी सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंचाई जाएंगी। उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य सुकमा जिले को एनीमिया मुक्त बनाना है। इसके लिए सभी स्तरों पर समन्वित प्रयास किए जा रहे हैं।

वनांचल में विकास की नई उम्मीद

प्रभारी सचिव के दौरे ने सुकमा के वनांचल क्षेत्रों में प्रशासनिक सक्रियता और विकास की गति को और तेज किया है। डिजिटल कनेक्टिविटी और प्रशासनिक प्रयासों से इन दूरस्थ गांवों में एक नई उम्मीद जगाई है। सुकमा जिले के विकास की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, जिससे स्थानीय समुदायों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं और स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

Hindi News / Sukma / CG News: ग्रामीणों का हाल जानने बाइक पर निकले कलेक्टर, पंचायत CEO और प्रभारी सचिव, सुनी समस्याएं

ट्रेंडिंग वीडियो