scriptप्रथम पाली में 1757 और द्वितीय में 1740 परीक्षार्थी हुए शामिल | Patrika News
समाचार

प्रथम पाली में 1757 और द्वितीय में 1740 परीक्षार्थी हुए शामिल

मप्र लोक सेवा आयोग 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन

शाहडोलJun 24, 2024 / 12:01 pm

Ramashankar mishra


मप्र लोक सेवा आयोग 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन
शहडोल. संभागीय मुख्यालय में बनाए गए 7 परीक्षा केंद्रों में लोक सेवा आयोग 2024 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। इसमें प्रथम पाली में 2353 में 1757 परीक्षार्थी व दूसरी पाली में 2&5& में से 1740 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी केंद्रो में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा प्रभारी एंतोनिया एक्का ने बताया कि परीक्षा केंद्र शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सोहागपुर में &00 में 218 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 82 अनुपस्थित रहे, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सोहागपुर में &00 में से 220 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 80 अनुपस्थित, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेडियम रोड में &50 में से 254 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 96 अनुपस्थित, शासकीय रघुराज हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1 में 400 में से &08 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 92 अनुपस्थित, शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में 400 में से 299 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 101 अनुपस्थित, सेंट्रल एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल में &50 में से 275 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 75 अनुपस्थित, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकेंडरी स्कूल में 25& में से 18& परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 70 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 2&5& परीक्षार्थी में से 1757 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 596 अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षा केंद्र शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सोहागपुर में &00 में से 215 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 85 अनुपस्थित, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल सोहागपुर में &00 में से 220 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 80 अनुपस्थित, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेडियम रोड में &50 में से 251 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 99 अनुपस्थित, शासकीय रघुराज हायर सेकेंडरी स्कूल नंबर 1 में 400 में से &0& परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 97 अनुपस्थित, शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय में 400 में से 297 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 10& अनुपस्थित, सेंट्रल एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल में &50 में से 272 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 78 अनुपस्थित, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई हायर सेकेंडरी स्कूल में 25& में से 182 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 71 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 2&5& परीक्षार्थी में से 1740 परीक्षार्थी उपस्थिति तथा 61& अनुपस्थित रहे। परीक्षा पर्यवेक्षक महेंद्र सिंह भिलाला (सेवा निवृत्त आईएएस) ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पीएससी परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण
कमिश्नर बीएस जामोद ने शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय में लोक सेवा आयोग परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने महाविद्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस मौके पर प्राचार्य शासकीय इंदिरा गांधी महाविद्यालय प्रो.मुकेश तिवारी भी साथ रहे।

Hindi News/ News Bulletin / प्रथम पाली में 1757 और द्वितीय में 1740 परीक्षार्थी हुए शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो