scriptHaryana Assembly Election: Delhi CM की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने पति के जन्म को बताया चमत्कार, कहा- ‘श्रीकृष्ण उनसे कुछ करवाना चाहते हैं’ | Delhi CM Arvind kejriwals wife Sunita Kejriwal called her husbands birth is a miracle and said Lord Krishna wants him to do something | Patrika News
राष्ट्रीय

Haryana Assembly Election: Delhi CM की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने पति के जन्म को बताया चमत्कार, कहा- ‘श्रीकृष्ण उनसे कुछ करवाना चाहते हैं’

Delhi CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आज हिसार रैली में अपने पति को चमत्कार बताया। उन्होंने कहा कि किसी ने सपने में भी नहीं सोचा कि ये लड़का…

हिसारJul 20, 2024 / 06:51 pm

स्वतंत्र मिश्र

Sunita Kejriwal

Sunit kejriwal in Hisar Rally

Delhi CM’s Wife Sunita Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने इसी साल हरियाणा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस लिया है। उन्होंने हरियाणा का दौरा करना शुरू कर दिया है और वहां आयोजित रैलियों को संबोधित भी करना शुरू कर दिया है। उन्होंने हिसार में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए आज कहा, ”किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ये गांव का लड़का (Arvind Kejriwal) एक दिन देश की राजधानी पर राज करेगा। ये कोई छोटी बात नहीं है। अरविंदजी ने शून्य से शुरुआत की, अपनी पार्टी बनाई और पहले ही चुनाव में दिल्ली के सीएम बने। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।”

‘भगवान श्रीकृष्ण अरविंद जी से कुछ करवाना चाहते हैं’

अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कहा, ”अरविंद जी का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ था। उस रोज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी थी। मुझे लगता है कि भगवान उनसे कुछ करवाना चाहते हैं। उन्होंने दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री कर दी। स्कूल की व्यवस्था में बहुत सुधार कर दिया। बिजली में लंबे-लंबे पावरकट लगते थे लेकिन अब 24 घंटे बिजली आती है। दिल्ली और पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक के जरिए स्वास्थ्य की सेवाएं बहुत बेहतर कर दीं।”

हिसार में ही अरविंद को मिली थी परवरिश

रैली को संबोधित करते हुए सुनीता ने वहां जमा लोगों से पूछा कि क्या आप सभी जानते हैं न कि मेरे पति दिल्ली के मुख्यमंत्री अ​रविंद केजरीवाल हरियाणा के ही लाल हैं? उन्होंने बताया कि उनकी अरविंद से 1994 में शादी हुई तब मेरे पति का परिवार बहुत साधारण पृष्ठभूमि का था। उनके पिता नौकरी करते थे। अरविंद जी का जन्म सिवानी गांव में हुआ था लेकिन उनकी पढ़ाई, लिखाई और पूरी परवरिश सबकुछ हिसार में हुई।

सुनीता ने खोला वादों का पिटारा, मुफ्त बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य…

सुनीता केजरीवाल ने हरियाणा में चुनाव के मद्देनजर वादों का पिटारा खोलते हुए राज्य में सरकार आने पर पांच गारंटी पूरी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने महिला वोटरों को टार्गेट करते हुए उनसे हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया। राज्य के हर नागरिक को फ्री शिक्षा का वायदा भी किया। उन्होंने दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हर गांव और शहरों में हरेक मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया। उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प करने का भी वादा किया। राज्य में नए सरकारी अस्पताल बनाए जाने की बात की। हर हरियाणवी का इलाज पूरी तरह मुफ्त करने की बात की। इसमें सभी तरह के टेस्ट, सभी तरह की बीमारियों की दवाइयां, ऑपरेशन और इलाज सबकुछ मुफ्त में मुहैया कराया जाएगा।

Hindi News/ National News / Haryana Assembly Election: Delhi CM की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने पति के जन्म को बताया चमत्कार, कहा- ‘श्रीकृष्ण उनसे कुछ करवाना चाहते हैं’

ट्रेंडिंग वीडियो