अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में मुंबई उपनगर के मुलुंड में एलबीएस रोड पर स्थित बहुमंजिला में आग लग गई। जिसमें 68 वर्षीय एक महिला की जान चली गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना दोपहर 12.24 बजे मिली।
बीएमसी के मुताबिक, मुलुंड में भांडुप सोनापुर सिग्नल (Bhandup Sonapur signal) के पास एलबीएस रोड पर स्थित ओपल अपार्टमेंट में आग लग गई। आग ग्राउंड प्लस 16 मंजिला इमारत की नौवीं मंजिल पर लगी थी।
जानकारी के अनुसार, रेस्क्यू करने के बाद एक बुजुर्ग महिला को पास के एमटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान 68 वर्षीय एसएम आनंदी (S. M. Anandi) के तौर पर हुई है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। आगे की जांच चल रही है।