scriptप्रेमी..वीडियो और धन उगाही…सबक सिखाने को पति-पत्नी बनकर युवक-युवती ने पुलिस की उड़ाई नींद | Lover and girlfriend filed fake gangrape case posing fake husband and wife Mirzapur SP IPS Abhinandan told truth | Patrika News
मिर्जापुर

प्रेमी..वीडियो और धन उगाही…सबक सिखाने को पति-पत्नी बनकर युवक-युवती ने पुलिस की उड़ाई नींद

Fake Gangrape: यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्याचल थानाक्षेत्र में पति को बंधक बनाकर पत्नी से गैंगरेप का मामला फर्जी निकला। पुलिस ने इस मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता पति-पत्नी ही नहीं हैं।

मिर्जापुरSep 16, 2024 / 07:24 pm

Vishnu Bajpai

Fake Gangrape: प्रेमी..वीडियो और धन उगाही...सबक सिखाने को पति-पत्नी बन युवक-युवती ने दर्ज कराया गैंगरेप का मुकदमा

Fake Gangrape: प्रेमी..वीडियो और धन उगाही…सबक सिखाने को पति-पत्नी बन युवक-युवती ने दर्ज कराया गैंगरेप का मुकदमा

Fake Gangrape: उत्तर प्रदेश में महिला अपराध को लेकर इन दिनों सियासत में हाय-तौबा मची है। सपा-कांग्रेस ने यूपी में आएदिन हो रहे महिला अपराधों को लेकर भाजपा सरकार पर एक के एक कई तीखे हमले किए। इससे जहां सियासत में भूचाल आ गया। वहीं पुलिस भी महिला अपराधों को रोकने के लिए एक्‍शन मोड में आ गई। इसी बीच 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्याचलधाम से दर्शन कर लौट रहे पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आ गया। इससे पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

मौके पर पहुंचे एसपी ने दिए जांच और कार्रवाई के आदेश

दरअसल, 11 सितंबर को सोशल मीडिया के हवाले से पुलिस को पता चला कि विंध्याचल थानाक्षेत्र स्थित अष्टभुजा पहाड़ी पर पति को बंधक बनाकर चार लोगों ने पत्नी के साथ गैंगरेप किया है। इस सूचना से पूरे पुलिस महकमे की नींद उड़ गई। आनन-फानन में एसपी अभिनंदन खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने विंध्याचल थाना प्रभारी को मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए। पुलिस ने मामले की गहनता से छानबीन शुरू की तो मामला ही पलट गया। पुलिस जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता पति-पत्नी ही नहीं हैं। वह आपस में दोस्त हैं।
यह भी पढ़ें

नोएडा में पुलिसकर्मी भी नहीं सुरक्षित, चार युवकों ने पीआरवी में तैनात एक कांस्टेबल की पिटाई

पहाड़ी पर वीडियो बनाने को लेकर हुआ था विवाद

मिर्जापुर एसपी अभिनंदन ने बताया कि जांच में पता चला कि पीड़ित पति-पत्नी हैं ही नहीं। बल्कि वो आपस में दोस्त हैं। पुलिस जांच के दौरान खुलासा हुआ कि 11 सितंबर को पति बना सोहन भारती अपनी महिला मित्र और एक दोस्त नीरज के साथ अष्टभुजा पहाड़ी पर घूमने गया था। पहाड़ी पर सोहन भारती और उसकी महिला मित्र का चार अन्य लोगों ने वीडियो बना लिया। यह बात सोहन को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसपर वीडियो बनाने वाले चारों लोगों ने वीडियो डिलीट करने के बदले में उनसे रुपये मांगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद मामले में सोहन ने दोस्तों के कहने पर ‌विवाद के वीडियो को एडिट करके गैंगरेप का रूप दे दिया।

दोस्त की सलाह पर महिला मित्र संग रची साजिश

मिर्जापुर एसपी अभिनंदन ने बताया कि सोहन और उसके दोस्त से वीडियो बनाने वाले चारों लोगों से तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद सोहन ने अपने एक अन्य मित्र को फोन पर यह जानकारी दी। सोहन के मित्र ने सोहन और उसकी महिला मित्र को पति-पत्नी बनकर गैंगरेप का आरोप लगाने की सलाह दे दी। ताकि इसकी जानकारी होते ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे। इसके बाद सोहन ने अपने मित्र की मदद से विवाद के वीडियो को एडिट कर गैंगरेप का रूप देकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी से पुलि विभाग में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें

इकलौटे बेटे ने की पिता की हत्या, परिवार समेत मौके से हुआ फरार, वजह जान पुलिस भी हैरान

तहरीर में फर्जी पति-पत्नी ने क्या बताया?

11 सितंबर को एसपी अभिनंदन की मौजूदगी में पुलिस को पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी। इसमें बताया गया “11 सितंबर को हम पति-पत्नी विंध्याचल के काली खोह मंदिर से दर्शन करके सीता कुंड पर दर्शन करने पहुंचे और वहां से दर्शन करके लौट रहे थे। तभी रास्ते में चार लोग मिले। उन्होंने हमसे मारपीट करते हुए हमारा सारा पैसा और मोबाइल फोन लूट लिया। आरोपी चार युवकों ने मुझे नीम के पेड़ से बांधकर मेरी पत्नी को जंगल में खींच ले गए। जहां उसके साथ बारी-बारी चारों लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान पत्नी के चीखने और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।”

मिर्जापुर के एसपी ने बताई मामले की पूरी सच्चाई

गैंगरेप के सनसनीखेज मामले की जांच के बाद मिर्जापुर के एसपी अभिनंदन ने मामले की पूरी सच्चाई बताई। एसपी ने बताया “गैंगरेप का आरोप पुलिस जांच के बाद फर्जी निकला है। शिकायतकर्ता पति-पत्नी ही नहीं हैं। बल्कि उनके बीच दोस्ती है। इन्होंने प्रायोजित ढंग से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। साथ ही उसे गैंगरेप का रूप दिया। ताकि मामला पुलिस के संज्ञान में आए और तत्काल कड़ी कार्रवाई हो सके। सामूहिक दुष्कर्म की घटना असत्य और निराधार पाई गई है। हमने इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।”

Hindi News / Mirzapur / प्रेमी..वीडियो और धन उगाही…सबक सिखाने को पति-पत्नी बनकर युवक-युवती ने पुलिस की उड़ाई नींद

ट्रेंडिंग वीडियो