दिन दहाड़े सिर में गोली मार कर हुई थी हत्या
जघन्य हत्याकांड का आरोपी त्रिनयन कोतवाली के अंदर आते समय कह रहा है कि अपने आप को आत्मसमर्पण कर रहा हूं। मेरा एनकाउंटर मत करिए। मुझे माफ करिए। तख्ती पर लिखा है कि मैं अपराधी हूं। मैं पुलिस के एंकाउंटर के डर से थाने पर सरेंडर करने आया हूं। भविष्य में कोई अपराध नहीं करुंगा। मुझे जेल भेज दें।जिस तरह से वह थाने में सरेंडर कर रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि कोई फिल्म की शूटिंग चल रही हो। कोतवाली के गेट पर न तो कोई पहरा है, न ही कोई पुलिसकर्मी दिख रहा है। हत्या का एक आरोपी आराम से कोतवाली के अंदर सरेंडर करने पहुंच जा रहा है।
दान पेटिका के विवाद में हुई थी युवक की हत्या
बता दें कि एक अक्तूबर को दान पेटिका के विवाद में दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष ने गोली मारकर शिवदीप उर्फ सवन की हत्या कर दिया था। मृतक शिवदीप के पिता कृपाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपी त्रिनयन दुबे, उसके भाई दीपू दुबे, अंकुर दुबे, बजरंग लाल दुबे व अंबुज दुबे निवासी दुबे पचेर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस अंकुर दुबे, बजरंग लाल दुबे व अंबुज दुबे और दीपू दुबे को गिरफ्तार कर चुकी है। हत्याकांड में गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी त्रिनयन की तलाश में पुलिस जुटी थी। जिसने थाने में सरेंडर किया है।