तलाशी अभियान अभी जारी है
श्रीनगर जिले के इशबर वन क्षेत्र में भी तलाशी अभियान जारी है, जहां सुबह-सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। आतंकवादियों की संख्या दो से तीन के बीच बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इशबर वन क्षेत्र से दो-तीन लोग हथियारों के साथ दिखे थे। इसके बाद वहां गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने इलाके में दो स्थानीय ट्रैकरों को बचाया है। एक अधिकारी ने कहा कि इशबर में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के बाद वहां तलाशी अभियान अभी जारी है।
सोपोर में भी एक आतंकी का हुआ था एनकाउंटर
इससे पहले शनिवार को बारामूला जिले के सोपोर के रामपोरा इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था। उससे एक दिन पहले, सोपोर शहर के सागिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक और मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए थे। कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का गृहनगर और राजनीतिक गढ़ सोपोर कभी घाटी में अलगाववादी भावनाओं का केंद्र था। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि सीमा पार आतंकवादियों के आकाओं ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को हमले करने का निर्देश दिया है, ताकि वे समाचारों में बने रहें, चाहे उनका निशाना नागरिक हों या सुरक्षा बल।