scriptJ&K के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घिरे, 1 जवान शहीद | Encounter terrorists Kishtwar Jammu Kashmir 3 terrorists surrounded 1 soldier martyred | Patrika News
राष्ट्रीय

J&K के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घिरे, 1 जवान शहीद

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना के तीन पैरा कमांडो घायल हो गए।

नई दिल्लीNov 10, 2024 / 08:00 pm

Akash Sharma

J&K: Army JCO killed in action, 3 other soldiers injured in gunfight with terrorists in Kishtwar

J&K Army JCO killed in action, 3 other soldiers injured in gunfight with terrorists in Kishtwar

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ जिले में रविवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सेना के तीन पैरा कमांडो घायल हो गए। साथ ही 2 पैरा स्पेशल फोर्स के राकेश कुमार शहीद हो गए। बाकी घायल जवानों का इलाज उधमपुर के अस्पताल चल रहा है। श्रीनगर जिले में आतंकवादियों की तलाश में अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ के चास इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में 3 पैरा कमांडो घायल हो गए। और एक जवान शहीद हो गया है। एक अधिकारी ने कहा कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक चास इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी था।

तलाशी अभियान अभी जारी है

श्रीनगर जिले के इशबर वन क्षेत्र में भी तलाशी अभियान जारी है, जहां सुबह-सुबह आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। आतंकवादियों की संख्या दो से तीन के बीच बताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि इशबर वन क्षेत्र से दो-तीन लोग हथियारों के साथ दिखे थे। इसके बाद वहां गोलीबारी शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने इलाके में दो स्थानीय ट्रैकरों को बचाया है। एक अधिकारी ने कहा कि इशबर में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के बाद वहां तलाशी अभियान अभी जारी है।

सोपोर में भी एक आतंकी का हुआ था एनकाउंटर

इससे पहले शनिवार को बारामूला जिले के सोपोर के रामपोरा इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था। उससे एक दिन पहले, सोपोर शहर के सागिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ एक और मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकवादी मारे गए थे। कट्टरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का गृहनगर और राजनीतिक गढ़ सोपोर कभी घाटी में अलगाववादी भावनाओं का केंद्र था। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि सीमा पार आतंकवादियों के आकाओं ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को हमले करने का निर्देश दिया है, ताकि वे समाचारों में बने रहें, चाहे उनका निशाना नागरिक हों या सुरक्षा बल।

Hindi News / National News / J&K के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घिरे, 1 जवान शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो