scriptगुड न्यूज: इंडिगो-एयर इंडिया को होगा तगड़ा फायदा…पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा से बढ़ेंगे पैसेंजर | PM Shri Paryatan Vayu Seva Indigo-Air India will get huge benefit | Patrika News
भोपाल

गुड न्यूज: इंडिगो-एयर इंडिया को होगा तगड़ा फायदा…पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा से बढ़ेंगे पैसेंजर

PM Shri Paryatan Vayu Seva: पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का फायदा भोपाल एयरपोर्ट से संचालित इंडिगो और एयर इंडिया को मिलेगा।

भोपालJun 14, 2024 / 12:25 pm

Astha Awasthi

PM Shri Paryatan Vayu Seva

PM Shri Paryatan Vayu Seva

PM Shri Paryatan Vayu Seva: राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुरू हुई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का फायदा भोपाल एयरपोर्ट से संचालित इंडिगो और एयर इंडिया को मिलेगा। पर्यटक स्थल घूमने आने वाले ज्यादातर सैलानियों का मुख्य बेस स्टेशन नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहर हैं। यहां से हवाई पैसेंजर मुख्य उड़ान के जरिए भोपाल पहुंचते हैं।
समय की बचत करने के लिए अब यही हवाई यात्री पीएमश्री विमान सेवा का इस्तेमाल करेंगे और मध्य प्रदेश के टूरिस्ट डेस्टिनेशन एक्सप्लोर करने के बाद वापस अपने बेस स्टेशन लौटेंगे। विमान सेक्टर के जानकारों की राय में इसका सीधा फायदा इंडिगो एवं एयर इंडिया कंपनी को मिलेगा। बढ़ती हुई यात्री संख्या से विमानन कंपनियां प्रोत्साहित होंगी। यात्रियों की डिमांड के साथ ही इस विंटर सीजन में पुणे, कोलकाता जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: ‘तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता शर्म आनी चाहिए,….प्रेमानंद महाराज ने 24 मिनट तक सुनाई खरीखोटी

भोपाल से मिलेंगी सीधी फ्लाइट

भोपाल से नई दिल्ली, मुंबई के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, रायपुर, आगरा, प्रयागराज, बिलासपुर के लिए सीधी उड़ान की सुविधा है। जबकि, कोलकाता, लखनऊ, गोवा और अमृतसर शहर तक उड़ान शुरू करने की मांग की जा रही है।
पीएमश्री वायुसेवा से हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। इससे इंडिगो और एयर इंडिया को भी पर्याप्त ट्रैफिक लोड मिलेगा।- रामजी अवस्थी, एयरपोर्ट डायरेक्टर

वर्ष 2024 यात्री विमानों के फेरे

यात्रियों की संख्या और विमानों के फेरे
जनवरी 120755- 1102
फरवरी 118959- 1123
मार्च 129299- 1304
अप्रेल 130157- 1314
मई 142876- 1312

Hindi News/ Bhopal / गुड न्यूज: इंडिगो-एयर इंडिया को होगा तगड़ा फायदा…पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा से बढ़ेंगे पैसेंजर

ट्रेंडिंग वीडियो