scriptपीएम हाउस में आया ‘नया मेहमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर सीएम मोहन यादव ने ऐसे जताई खुशी… | CM Mohan Yadav wrote 'Pranaam' on Prime Minister Narendra Modi tweet | Patrika News
भोपाल

पीएम हाउस में आया ‘नया मेहमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर सीएम मोहन यादव ने ऐसे जताई खुशी…

CM Mohan Yadav wrote ‘Pranaam’ on Prime Minister Narendra Modi tweet प्रधानमंत्री के ट्वीट पर सीएम मोहन यादव ने भी पीएम हाउस में आए नए सदस्य का स्वागत करते हुए कहा- प्रणाम…

भोपालSep 14, 2024 / 07:40 pm

deepak deewan

CM Mohan Yadav wrote 'Pranaam' on Prime Minister Narendra Modi tweet

CM Mohan Yadav wrote ‘Pranaam’ on Prime Minister Narendra Modi tweet

CM Mohan Yadav wrote ‘Pranaam’ on Prime Minister Narendra Modi tweet देश की राजधानी दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक सदस्य बढ़ गया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की जानकारी दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हेंडल पर ट्वीट करते हुए पीएम हाउस में नए सदस्य के आगमन के बारे में बताया। प्रधानमंत्री के ट्वीट पर सीएम मोहन यादव ने भी पीएम हाउस में आए नए सदस्य का स्वागत करते हुए कहा- प्रणाम…
प्रधानमंत्री आवास में रहनेवालों की संख्या में एक नए सदस्य का इजाफा हो गया है। प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नई गाय का आगमन हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए यह बात बताई। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है। इसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है, इसलिए मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।
पीएम नरेंद्र मोदी की नवजात गाय के साथ फोटो और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो और तस्वीरों में वे नवजात को दुलारते और उसके मस्तक पर ज्योति का चिन्ह दिखाते नजर आ रहे हैं।
दीपज्योति के शुभ आगमन के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर सीएम मोहन यादव ने भी तुरंत शुभकामना दीं। उन्होंने पीएम की पोस्ट को अपने एक्स हेंडल पर रिपोस्ट करते हुए लिखा कि मैं “दीपज्योति” को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं…विदिशा सांसद व केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की पोस्ट को अपने एक्स हेंडल पर रिपोस्ट किया है।

पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट

हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’।

लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।

प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।

पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हेंडल पर रिपोस्ट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा—

गावो विश्वस्य मातरः
परिवार में नव सदस्य का आगमन सदा-सर्वदा सुखद ही होता है। जगत का मंगल एवं भरण-पोषण करने वाली गौ माता ने एक नव वत्सा “दीपज्योति” को जन्म दिया। मैं उनको कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ…

Hindi News / Bhopal / पीएम हाउस में आया ‘नया मेहमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर सीएम मोहन यादव ने ऐसे जताई खुशी…

ट्रेंडिंग वीडियो