ये भी पढें – बच्चे पैदा करने पर मिलेंगे 1 करोड़! दो दिन में उठी एक और मांग तलाक का एक अनोखा मामला
भोपाल के फैमिली कोर्ट में तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है। ससुराल में हसी मजाक तलाक का कारण बन गया। फैमिली कोर्ट काउंसलर सिंधू धौलपुरे ने बताया कि पत्नी सीमा (परिवर्तित नाम) अपने कमरे के आईने के सामने बैठ कर अजीब हरकतें करने लगी और जोर से चिल्लाने लगी। कमरे में मौजूद पति डर गया। पति ने जब पत्नी से इसके बारे में पूछा तो वह हंसने लगी और बोला की मजाक कर रही थी। यह सिलसिला चलता रहा। पत्नी ऐसी हरकतें करके सभी को परेशान करती थी। कभी ससुराल में काम से बचने के लिए तो कभी नाराजगी जताते हुए। इससे तंग आ कर पति विमलेश (परिवर्तित नाम) ने डाइवोर्स केस फाइल कर दी।
ये भी पढें – उज्जैन की गाय लक्ष्मी की इंदौर के नंदी नारायण से शादी, विदाई के बाद हुआ रिसेप्शन हैरान कर देगी वजह
पति ने बताया कि उसकी पत्नी पर किसी शक्ति का वास है, जिससे वो सबको परेशान करती है। पत्नी से बात करने पर उसने बताया कि ससुराल वाले बहुत काम करवाते हैं और शादी को तीन साल हो गए मगर पिछले दो साल से पति से कोई संबंध नहीं है। मैं अपना मन बहलाने के लिए भूत की आवाज निकालती हूं। ताकि पति का भी समय मिल सके। फिलहाल फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग जारी है।