scriptएमपी के सबसे अच्छे स्कूलों में एडमिशन के लिए मारामारी, परीक्षा में पास होने पर ही मिलेगा प्रवेश | Admission in the best schools of MP will be given only after passing the exam | Patrika News
भोपाल

एमपी के सबसे अच्छे स्कूलों में एडमिशन के लिए मारामारी, परीक्षा में पास होने पर ही मिलेगा प्रवेश

school children news देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी नए शिक्षा सत्र के लिए कवायद तेज हो गई है।

भोपालJan 15, 2025 / 03:42 pm

deepak deewan

school children news

school children news

देशभर की तरह मध्यप्रदेश में भी नए शिक्षा सत्र के लिए कवायद तेज हो गई है। स्कूलों में जहां एक ओर परीक्षाओं की तैयारियां चल रहीं हैं वहीं दूसरी ओर नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया भी चल रही है। इस बीच प्रदेश के उत्कृष्ट स्कूल एवं मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए भी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। ये प्रदेश के सबसे अच्छे सरकारी स्कूल माने जाते हैं जहां प्रवेश के लिए खासी मारामारी रहती है। उत्कृष्ट और मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाएगी जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला स्तरीय उत्कृष्ट स्कूलों एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। सन 2025-26 में 9वीं क्लास में एडमिशन के लिए ये आवेदन बुलाए हैं। 8 वीं क्लास में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी 10 फरवरी तक इसके लिए आवेदन दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन, 20 कोच की गाड़ी में केवल 25 यात्री

जिला स्तरीय उत्कृष्ट स्कूलों एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में प्रवेश, राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा के परिणामों के आधार पर दिया जाएगा। इन स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 8 मार्च को संभावित है। प्रवेश परीक्षा के लिए जिलों और विकासखंडों पर परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी की तारीख तय, जानिए कब लेंगे सात फेेरे

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के संबंध में विस्तृत जानकारी मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर देखी जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन के साथ स्टूडेंट को 200 रूपए का शुल्क भरना होगा। इसमें कियोस्क का शुल्क भी शामिल है। ऑनलाइन आवेदन में स्टूडेंट उस उत्कृष्ट स्कूल का चयन भी कर सकते हैं जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। परीक्षा के प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट या मोबाइल एप MPSOS से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी के सबसे अच्छे स्कूलों में एडमिशन के लिए मारामारी, परीक्षा में पास होने पर ही मिलेगा प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो