आईएफएस मीट का शुभारंभ
सीएम मोहन पं. खुशीलाल आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागृह में आयोजित होने वाली आईएफएस मीट का भी शुभारंभ करेंगे। बता दें कि ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। वहीं, दोपहर 12:45 बजे वे वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद, दोपहर 3:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से जन कल्याण अभियान की प्रगति, मकर संक्रांति के आयोजन की तैयारी, धान उपार्जन की स्थिति और युवा दिवस के आयोजन की योजना पर बैठक करेंगे। आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव आज का पूरा शेड्यूल।चरणबद्ध जाने CM के कार्यक्रम
-सुबह 10.10 बजे- ब्रीफिंग – एडीजी इंटेलीजेंस-सुबह 10.20 बजे- ब्रीफिंग – आयुक्त जनसंपर्क
-सुबह 10.25 से 10.30 बजे तक- रवीन्द्र भवन भोपाल आगमन
-सुबह 10.30 बजे- नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग में नवनियुक्त शासकीय सेवकों का नोडल विभाग- किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग (रवीन्द्र भवन)
-सुबह 11.20 से 11.30 बजे तक- आडिटोरियम, पं. खुशीलाल आयुर्वेदिक कालेज नेहरू नगर भोपाल
-सुबह 11.30 बजे- आई.एफ.एस. मीट 2025 का शुभारंभ –
-दोपहर 12.30 से 12.45 दोप.बजे तक- मंत्रालय आगमन
-दोपहर 12.45 से 01.30 बजे तक- समीक्षा बैठक वाणिज्यिक कर विभाग
-दोपहर 01.30 से 02.00 बजे तक- आरक्षित
-दोपहर 02.00 से 03.00 बजे तक- मुलाकात
-दोपहर 03.00 से शाम 05.00 बजे तक- विडियो कॉन्फ्रेंसिंग जनकल्याण अभियान की प्रगति, मकर संक्रांति पर्व मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में, धान उपार्जन की समीक्षा, युवा दिवस की तैयारियों के संबंध में (समन्वय- सामान्य प्रशासन विभाग)
-शाम 05.30 बजे- शासकीय सुभाष उत्कृष्ठ उमावि शिवाजी नगर, भोपाल
-शाम 05.30 से 06.30 बजे तक- “राज्य स्तरीय अनुगूंज कार्यक्रम 2024”
-शाम 06.30 से 06.45 बजे तक- निवास आगमन
-शाम 07.00 बजे- समीक्षा बैठक – जनजातीय कार्य विभाग
-इसके बाद का समय आरक्षित है