scriptएमपी के 8 अफसर बनेंगे IAS, दिल्ली भेजे गए ये 24 नाम | 8 officers from MP will become IAS, these 24 names were sent to Delhi | Patrika News
भोपाल

एमपी के 8 अफसर बनेंगे IAS, दिल्ली भेजे गए ये 24 नाम

mp news: सरकार ने 24 नामों का पैनल दिल्ली भेजा है। केंद्रीय कार्मिक विभाग की बैठक फरवरी से पहले हो सकती है।

भोपालJan 15, 2025 / 01:15 pm

Astha Awasthi

IAS

IAS

mp news: राज्य प्रशासनिक सेवा के आठ अफसरों को आइएएस अवार्ड मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार ने 24 नामों का पैनल दिल्ली भेजा है। केंद्रीय कार्मिक विभाग की बैठक फरवरी से पहले हो सकती है। नाम दिसंबर में भेजे जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ समेत अन्य के अधिकारियों को आइएएस अवार्ड हो चुके हैं।
राज्य प्रशासनिक सेवा के 873 पद हैं। सीधी भर्ती के 436 व पदोन्नति से 437 पद भरे जाते हैं। अप्रेल 2024 को जारी पदक्रम सूची के अनुसार राज्य में 479 अधिकारी सेवाएं दे रहे थे जो कुल स्वीकृत पदों की तुलना में 394 कम है। सूत्रों के मुताबिक इन्हीं में से वरिष्ठता प्राप्त अफसरों को आइएएस अवार्ड होना है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


इनके नाम भेजे

पंकज शर्मा, डॉ. कैलाश बुंदेला, कमलचंद्र नागर, नारायण प्रसाद नामदेव, जयंत कुमार विजयवत, मनोज मालवीय, नंदा भलावे कुशरे, अनिल कुमार डामोर, सविता झानिया, सारिका भूरिया, कमल सोलंकी, जितेंद्र सिंह चौहान, कमलेश पुरी, संतोष कुमार टैगोर, निशा डामर, राकेश कुशरे, शैली कनाश, रोहन सक्सेना, कविता बाटला, सपना अनुराग जैन, आशीष पाठक, मिनिषा पांडे, इला तिवारी, सपना एम लोवंशी आदि।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 8 अफसर बनेंगे IAS, दिल्ली भेजे गए ये 24 नाम

ट्रेंडिंग वीडियो