इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम की रिपोर्ट के अनुसार खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, गुना, अशोकनगर,भिंड, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, मैहर जिलों में वज्रपात और झंझावात का अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी के डैम हुए फुल
मध्यप्रदेश के 282 में से लगभग 200 डैम फुल हो गए हैं। बाकी डैमों में पानी जा रहा है। अब तक इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, केरवा, कलियासोत, कोलार, भदभदा, तवा, बरगी, मोहनपुरा, हलाली अटल सागर, तिघरा सहित कई डैमों के गेट खुल चुके हैं।