scriptWeather Update: 23,24,25 दिसंबर को होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट | Weather Update rain on 23 24 25 December cold will increase IMD issued alert | Patrika News
भोपाल

Weather Update: 23,24,25 दिसंबर को होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड, कोहरे और बारिश का ट्रिपल टॉर्चर देखने को मिल सकता है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है।

भोपालDec 21, 2024 / 08:09 pm

Himanshu Singh

weather update mp
Weather Update: मध्यप्रदेश में बर्फीली हवा का असर कम होते ही कड़ाके की ठंड का दौर खत्म हो गया है। जिस वजह तापमान कई गुना बढ़ गया है। प्रदेश में शीतलहर का असर करीब 10 दिनों तक देखने को मिला। जिसके बाद अब सर्द की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग ने 25 दिसंबर से ठंड का दूसरा दौर आने का अनुमान जताया है। पचमढ़ी में 5.3 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है।

15 जिलों में कोहरे का अलर्ट


मौसम विभाग की ओर से रीवा, मऊगंज, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

23,24 और 25 दिसंबर को बारिश का अलर्ट

23 दिसंबर को भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, हरदा, खंडवा, बैतूल, बुरहानपुर, अलीराजपुर के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

24 दिसंबर को सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांडुर्णा, सिवनी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, रीवा, उमरिया, मंडला, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, विदिशा, सीहोर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, राजगढ़, गुना, श्योपुर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
25 दिसंबर को रायसेन, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, शाजापुर, राजगढ़, आगर मालवा, उज्जैन, इंदौर, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, डिंडोरी जिलों में भी बारिश का अलर्ट है।

weather update mp

25 दिसंबर के बाद से ठंड का दूसरा दौर


मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। जिसके चलते 27 दिसंबर से भी एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा।

Hindi News / Bhopal / Weather Update: 23,24,25 दिसंबर को होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो