इसे लेकर एमपी हज कमेटी ने हज-2025 के लिए स्टेट हज इंस्पेक्टर के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित कराने के संबंध में परिपत्र जारी किया है जिसके अनुसार, 50 साल से कम के पुरूष और महिला स्टेट हज इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर सकते है। यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। बता दें कि, हज (Hajj 2025) जाने वाले लोगों को सुविधा, सुरक्षा और मार्गदर्शन के लिए खादिम उल हुज्जाज को भेजा जाता है।
इस योजना से बनी एमपी के लाड़ली बहना लखपति, जानें कैसे कमाए इतने पैसे? ये है पात्रता
- आवेदक शासकीय नियमित कर्मचारी होना चाहिए।
- आवेदक का हज अथवा उमरा अदा किया होना अनिवार्य है।
- आवेदक स्थानीय भाषा और अरबी भाषा का ज्ञान रखता हो।
- आवेदक का कम से कम स्नातक होना चाहिए।
- उसे स्मार्टफोन, इंटरनेट, मोबाइल एप्लीकेशन और माइक्रोसाफ्ट ऑफिस का उपयोग करना आना चाहिए।
- हज 2025 से उसके घर का कोई व्यक्ति हज करने न जा रहा हो उसकी सऊदी मौलवी से पहचान न हो।
‘कुंभ मेले में मुसलमानों की हो नो एंट्री’, एमपी के बड़े संत ने की मांग, पढ़े पूरी खबर देना होगा टेस्ट
हज इंस्पेक्टर के लिए आवेदक का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट तथा साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा आवेदक को अपने फिजिकल हेल्थ टेस्ट का सर्टिफिकेट भी सबमिट करना होगा। आवेदनकर्ता को संबंधित विभाग अथवा नियोक्ता द्वारा जारी मूल अनुमति (NOC), सरकारी अस्पताल का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, हज/ उमरा करने से संबंधित प्रमाणित दस्तावेज़ तथा पासपोर्ट की छायाप्रतियां अनिवार्य रूप से आवेदन पत्र के साथ अटैच करना आवश्यक है।
78 साल बाद बदला चर्च का नाम , VHP और बजरंग दल ने जताया था विरोध, जानें पूरा मामला यहां कर सकते है आवेदन
हज इंस्पेक्टर के पद के लिए आवेदक हज कमिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर जा सकते है और 4 जनवरी तक आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद उसकी हार्ड कॉपी समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित
मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप mphajcommittee.com पर जा सकते है।