मानसून सत्र : अखिलेश यादव और सपा विधायकों सड़क पर धरने पर बैठे, पुलिस ने रोका पैदल मार्च
सीएम योगी ने संवेदना व्यक्त कियाजब सीएम योगी को मकान गिरने की सूचना मिली तो उन्होंने संवेदना व्यक्त की । इसके मृतकों के परिजन को 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।
अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, बोले- यूपी की सड़के जर्जर है, किसान बाढ़ और बारिश से परेशान है, धरना खत्म किया
मृतक के परिजनों से मिले DM जेपी सिंहमृतकों के परिजनों से डीएम जेपी सिंह आज मिलकर उनके परिवार की बूढ़ी मां प्रभावती को लिफाफा दिया और शोक संवेदना व्यक्त की। डीएम जेपी सिंह जब बूढ़ी मां से मिले तब काफी भावुक हो गए । प्रभावती के परिवार में केवल वहीं बची हैं। मकान गिरने से उनके परिवार के तीन लोगों बेटा, बहु और पोती की मृत्यु हो चुकी है।