इस बीच, शहर में बिगड़ते वायु गुणवत्ता से निपटने के बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सख्त नियमों और एक व्यापक कार्य योजना को लागू कर रही है। इसमें प्राथमिक ध्यान निर्माण स्थलों और सड़क की धूल से होने वाले प्रदूषण को कम करने पर है, जो शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी ने औचक निरीक्षण के दौरान प्रदूषण नियंत्रण प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाए गए 28 निर्माण स्थलों को चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें
Weather Alert: मौसम ने बदली करवट, गरज-चमक के साथ होगी बारिश, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट
गौरतलब हो कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में ओले भी पड़ेंगे। उत्तर भारत से आने वाली शुष्क ठंडी हवाओं और अरब सागर से आने वाली वाष्प युक्त हवाओं ने महाराष्ट्र में बारिश जैसे हालत बनाए है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में अगले दो दिनों तक ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज हवा और बारिश की उम्मीद है। उसके बाद 30 दिसंबर से राज्य में एक बार फिर ठंडी जोर पकड़ेगी।