scriptमुंबई की हवा में भी घुला जहर! कई इलाकों में 250 पार AQI, शहर में छाई धुंध | Mumbai air pollution AQI in very poor category BKC Mira Road Borivali Kalyan Colaba | Patrika News
मुंबई

मुंबई की हवा में भी घुला जहर! कई इलाकों में 250 पार AQI, शहर में छाई धुंध

Mumbai AQI : मुंबई के कई इलाकों में आज शाम हवा की गुणवत्ता (एक्यूआई) 250 के पार दर्ज हुई, इस वजह से शहरवासियों की चिंता बढ़ गयी है।

मुंबईDec 27, 2024 / 09:33 pm

Dinesh Dubey

Mumbai Pollution
Mumbai Pollution : मुंबई में मौसम का मिजाज बदलने से ठंड कम हो गई है और हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में धुंध छाया हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शहर के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में आ गया है। मलाड, कोलाबा आदि जगहों पर आज शाम में एक्यूआई 250 से ऊपर दर्ज किया गया।
इस बीच, शहर में बिगड़ते वायु गुणवत्ता से निपटने के बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सख्त नियमों और एक व्यापक कार्य योजना को लागू कर रही है। इसमें प्राथमिक ध्यान निर्माण स्थलों और सड़क की धूल से होने वाले प्रदूषण को कम करने पर है, जो शहर की बिगड़ती वायु गुणवत्ता का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, बीएमसी ने औचक निरीक्षण के दौरान प्रदूषण नियंत्रण प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाए गए 28 निर्माण स्थलों को चेतावनी जारी की है।
बता दें कि एक्यूआई को 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: मौसम ने बदली करवट, गरज-चमक के साथ होगी बारिश, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

गौरतलब हो कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में ओले भी पड़ेंगे।
उत्तर भारत से आने वाली शुष्क ठंडी हवाओं और अरब सागर से आने वाली वाष्प युक्त हवाओं ने महाराष्ट्र में बारिश जैसे हालत बनाए है। पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राज्य में अगले दो दिनों तक ओलावृष्टि और गरज के साथ तेज हवा और बारिश की उम्मीद है। उसके बाद 30 दिसंबर से राज्य में एक बार फिर ठंडी जोर पकड़ेगी।

Hindi News / Mumbai / मुंबई की हवा में भी घुला जहर! कई इलाकों में 250 पार AQI, शहर में छाई धुंध

ट्रेंडिंग वीडियो