scriptDelhi Weather Forecast: भारी बारिश के बाद आसमान में अंधेरा, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम? | Delhi Weather Forecast After heavy rain sky dark hailstorm alert issued how the weather next two days | Patrika News
नई दिल्ली

Delhi Weather Forecast: भारी बारिश के बाद आसमान में अंधेरा, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

Delhi Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को मध्यम से भारी बारिश ने मौसम को और सर्द बना दिया है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया है।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 07:27 pm

Vishnu Bajpai

Delhi Weather Forecast: भारी बारिश के बाद आसमान में अंधेरा, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?
Delhi Weather Forecast: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में शुक्रवार को मध्यम से भारी बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी क्षेत्र के लिए ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। जो दिन भर रुक-रुककर जारी रहा। इसके साथ ही शनिवार के लिए दिल्ली में ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया। IMD के अनुसार इसका असर रविवार तक देखा जा सकता है।

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ओलावृष्टि का अलर्ट

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली के लिए शनिवार और रविवार के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर शुक्रवार को दिल्ली में भारी बारिश के कारण यातायात बाधित रहा। इस दौरान दक्षिण, मध्य और उत्तरी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में जाम लगा रहा। सबसे ज्यादा बारिश दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में दर्ज की गई। इससे निचले इलाकों में भी जलभराव हो गया। बारिश के बाद शहर के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था, जो गुरुवार से लगभग 10 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच महज 3 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा।
यह भी पढ़ें

अगले 48 घंटे आंधी-तूफान की चेतावनी, दिल्ली समेत इन जिलों में गिरेंगे ओले

इन राज्यों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में शहर में अतिरिक्त बारिश की भविष्यवाणी की है, जो मुख्य रूप से पूर्वी हवाओं के साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी। मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिणपूर्व हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में गरज के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार से शीत लहर चलने की संभावना है।

नोएडा और गाजियाबाद में कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में गरज और बिजली के साथ व्यापक रूप से व्यापक बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और 27 और 28 दिसंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है। इस दौरान नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम बदलता रहेगा। हालांकि IMD ने रविवार से मौसम पूरी तरह साफ होने की संभावना जताई है।

Hindi News / New Delhi / Delhi Weather Forecast: भारी बारिश के बाद आसमान में अंधेरा, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, जानें अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

ट्रेंडिंग वीडियो