कृषि अनुसंधान केन्द्र श्रीगंगानगर ने मौसम के बारे में जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार 10 व 11 मई को हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे। इससे गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 9 मई से उत्तर-पश्चिमी भारत के इलाकों को प्रभावित करेगा। इससे पंजाब हरियाणा व राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश के आसार हैं।
कोरोना काल में फ्रिज का पानी पीना छोड़ चुके लोगों ने गर्मी का असर बढ़ने के साथ ही मटकों की खरीदारी शुरू कर दी है। मटका चौक पर अब मटके और झारी खरीदने वाले लोग दिखाई देने लगे हैं। गर्मी के साथ मटकों की मांग बढ़ी है तो इन्हें बेचने वालों ने उन स्थानों के मटके और झारियां मंगवानी शुरू कर दी हैं, जो पानी को अधिक ठंडा रखने के लिए मशहूर है।