इस हादसे के पास ही एक भवन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। पुलिस ने जब इस मामले की प्रारंभिक जांच की तो इस फुटेज ने पूरी कहानी बयां कर दी। महज सत्रह सैकंड के इस घटनाक्रम में बालक के ट्रैक्टर की सीट पर बैठने, कुछ पल में ट्रैक्टर का एक टायर पक्के थड़े से टकराने और बालक के उछल कर पिछले टायर से कुचलने के दृश्य कैद हुए है। यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शायद नागरिक और बच्चों के परिजन इस घटना से सबक लें।
तीन बहनों का इकलौता भाई था बालक
मृतक रहमदीप तीन बहनों का इकलौता भाई बताया जा रहा है। चंद पल पहले मामा के घर में आने से इस बच्चे के साथ-साथ उसकी बहने और मां खुश नजर आ रही थी लेकिन उसी मामा के ट्रैक्टर से रहमदीप की मौत से पदमपुर मंडी में सन्नाटा पसर गया।