scriptकांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में मिलेगा 30 घंटे पुराना खाना, भाजपा ने किया बड़ा दावा | 30 hours old food will available in Congress Jai Bapu Jai Bhim Jai Samvidhaan rally BJP big claim mp news | Patrika News
इंदौर

कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में मिलेगा 30 घंटे पुराना खाना, भाजपा ने किया बड़ा दावा

MP News : एक तरफ कांग्रेस रैली में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के आने का दावा करते हुए तैयारियों में जुटी है तो वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं तैयारियों से जुड़ी व्यवस्था को लेकर प्रदेश में सियासत शुरु हो गई है।

इंदौरJan 27, 2025 / 10:38 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में कांग्रेस की विशाल ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली का आयोजन सोमवार यानी आज करने जा रही है। इस के इस राष्ट्रीय समागम में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे और सांसद प्रियंका वाड्रा समेत देश – प्रदेश के लगभग सभी दिग्गज नेता शामिल होने जा रहे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस इस आयोजन में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के आने का अनुमान जताते हुए जोर शोर से तैयारियां कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ उन्हीं तैयारियों से जुड़ी एक व्यवस्था को लेकर अब प्रदेश में सियासत शुरु हो गई है।
आपको बता दें कि, रैली में आने वाले कांग्रेसियों के साथ साथ आम जन के भोजन की व्यवस्था भी कार्यक्रम स्थल पर ही की गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीती 25 जनवरी की रात अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बड़े कढ़ाव में भोजन बनाते एक वीडियो शेयर किया था। साथ ही, उसमें पोस्ट था कि ’27 जनवरी के ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश पूरी तरह तैयार है!’

पटवारी ने शेयर किया वीडियो

यही नहीं, कांग्रेस के अन्य नेता भी बीते कई घंटों पहले से खाने के पैकेट पैक होते वीडियोज और फोटोज अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर कर रहे हैं। घंटों पहले से तैयार हो रहे खाने तो लेकर बीजेपी ने सियासी निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने दावा किया है कि ‘राहुल गांधी की रैली में 30 घंटे पुराना खाना मिलेगा।’
यह भी पढ़ें- एमपी का मौसम बिगाड़ेगा नया ‘पश्चिमी विक्षोभ’, 7 संभागों में बारिश का अलर्ट

नरेंद्र सलूजा ने किया पोस्ट

भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कार्यक्रम के लिए पक रहे भोजन के पैकेट्स का फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘बेचारे कार्यकर्ताओं को 30 घंटे पहले बनकर पैक हुआ खाना खिलाएगी कांग्रेस…? महू की कांग्रेस की रैली में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए भोजन एक दिन पहले आज सुबह ही तैयार हो गया। पैकेट भी बन गए और जिम्मेदारों ने बने हुए भोजन के फोटो और पैकेट के फोटो खुद ही सोशल मीडिया पर भी आज सुबह (रविवार) को ही डाल दिए। जीतू पटवारी की कांग्रेस में अब बासी भोजन का फर्जीवाड़ा। क्या कार्यकर्ताओं को वितरित किये जाने वाले बासी भोजन के यह पैकेट, राहुल गांधी, खरगे, प्रियंका गांधी और अन्य बड़े नेताओं को भी खिलायेगी कांग्रेस…? या कार्यकर्ताओं की सेहत के साथ ही खिलवाड़ होगा।

Hindi News / Indore / कांग्रेस की ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली में मिलेगा 30 घंटे पुराना खाना, भाजपा ने किया बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो