टारगेट हुआ दुगुना तो दौड़ा प्रशासन
पहले प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में दस बसों का टारगेट दिया गया लेकिन सरकार में उच्चाधिकारियों के आदेश पर यह टारगेट दुगुना कर दिया। ऐसे में सोमवार को दिनभर बसों का जुगाड़ करने के लिए जिला प्रशासन ने जुटा रहा। अम्बेडकर कॉलेज के खेल मैदान से इन बसों की रवानगी के दौरान रात करीब सवा नौ बजे पर्याप्त बसों की संख्या नहीं होने पर भाजपाईयों ने विधायक बिहाणी को पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया। इधर, उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक उपखंड खंड से पहले दस बसों का लक्ष्य दिया गया था लेकिन इसके बाद इसकी संख्या बढ़ा दी। नए आदेश के अनुरुप श्रीगंगानगर उपखंड के शहरी क्षेत्र से 11 और ग्रामीण क्षेत्र से सात बसों की रवानागी की गई है। उपखंड अधिकारी ने बताया कि श्रीगंगानगर विधानसभा में 11 शहरी क्षेत्र और दो ग्रामीण क्षेत्र से बसों को जयपुर के लिए रवाना किया गया है।
महिलाओं को रवाना करने के लिए कलक्टर पहुंची
सोमवार रात करीब नौ बजे आंगनबाड़ी समेत कई महिलाओं को बसों में जयपुर के लिए रवानगी के दौरान जिला कलक्टर डा. मंजू खुद पहुंची। इस दौरान जिला परिषद सीइओ सुभाष कुमार, एसडीएम रणजीत कुमार, नगर परिषद के लेखाधिकारी राकेश अरोड़ा, आंगनबाड़ी संगठन की प्रदेशाध्यक्ष सीता स्वामी आदि मौजूद थे।
प्रत्येक बस में प्रभारी सरकारी कार्मिक
शहरी क्षेत्र की बसो का रवानगी अम्बेडकर कॉलेज ग्राउंड से की गई। प्रत्येक यात्री को एक पानी की बोतल, कचरा संग्रहण के लिए डिस्पोजल बैग, प्रत्येक बस में प्रभारी और सह प्रभारी के रूप में सरकारी कार्मिक भी साथ रवाना किया गया है। इन बसों के साथ तहसीलदार बृजलाल शर्मा और नायब तहसीलदार आदराम जयपुर के लिए रवाना हुए। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की बसों की मॉनीटरिंग के तौर पर श्रीगंगानगर पंचायत समिति बीडीओ भंवरलालऔर चूनावढ़ नायब तहसीलदार मनजीत सिंह को अधिकृत किया गया है, ये दोनों भी बसों में साथ गए है।