scriptआवासीय समस्या से जूझ रहे पुलिस कर्मचारी | Patrika News
श्री गंगानगर

आवासीय समस्या से जूझ रहे पुलिस कर्मचारी

सूरतगढ़.सूरतगढ़ सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने की वजह से सर्किल में पुलिस का कार्य प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सूरतगढ़ वृत्ताधिकारी के अधीन सूरतगढ़ सिटी, सदर व राजियासर थानों में स्टाफ के रहने के लिए आवास की सुविधा का अभाव है। हालांकि सिटी पुलिस थाना में क्वार्टर है, लेकिन अपर्याप्त होने की वजह से स्टाफ सहित अन्य पुलिस थानों के अधिकारियों व सिपाहियों को मजबूरन किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है।

श्री गंगानगरDec 16, 2024 / 05:01 pm

Jitender ojha

सूरतगढ़.सूरतगढ़ सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होने की वजह से सर्किल में पुलिस का कार्य प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सूरतगढ़ वृत्ताधिकारी के अधीन सूरतगढ़ सिटी, सदर व राजियासर थानों में स्टाफ के रहने के लिए आवास की सुविधा का अभाव है। हालांकि सिटी पुलिस थाना में क्वार्टर है, लेकिन अपर्याप्त होने की वजह से स्टाफ सहित अन्य पुलिस थानों के अधिकारियों व सिपाहियों को मजबूरन किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ सिटी परिसर के पीछे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के लिए क्वार्टर बने हुए हैं। तीन क्वार्टर तो क्षतिग्रस्त हालात में है। सर्किल के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के लिए सरकारी आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं होने की वजह से उन्हें किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है। सिटी थाना में एक थानाधिकारी, चार सब इंस्पेक्टर,37 कांस्टेबल व चार चालक के पद है। सरकारी क्वार्टर नहीं होने से पुलिस कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

थाना है आवास की सुविधाओं का टोटा

सदर पुलिस थाना में अधिकारियों व सिपाहियों को परिवार सहित रहने के लिए आवासीय सुविधा नहीं है। इस वजह से अधिकांश अधिकारी व कर्मियों को सिटी थाना क्षेत्र में किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है। पूर्व में सूर्यनगरी स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने सदर थाना का संचालित होता था। लेकिन माणकसर स्थित भूमि आवंटन होने पर वर्ष 2008 में सदर थाना भवन का निर्माण प्रारंभ हुआ। वर्ष 2011 में सदर थाना इस नए भवन में स्थानांतरित हुआ। सदर थाना में थानाधिकारी सहित सभी कर्मचारियों के लिए अलग अलग कक्ष बने हुए है। लेकिन परिवार सहित रहने के लिए आवासीय क्वार्टरों का अभाव है। इस वजह से अधिकारियों व सिपाहियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े…

खड़े कंटेनर में कार टकराने से एक की मौत, तीन जने घायल

पांच बीघा भूमि में राजियासर थाना,आवासीय क्वार्टरों का अभाव

राजियासर पुलिस थाना करीब पांच बीघा भूमि पर बना हुआ है।यहां भूमि इतनी खाली है कि स्टाफ के लिए आवासीय क्वार्टर बन सकते हैं। थाना में पर्याप्त स्टाफ होने के बावजूद पुलिस कर्मियों को रहने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ पुलिस कर्मी तो परिवार सहित राजियासर गांव में रह रहे हैं। वही, राजियासर थाना के अधीन 236 आरडी पर बनी बिरधवाल चौकी पर एक एएसआई, एक हवलदार व चार सिपाहियों के पद है। इसी तरह थर्मल चौकी में भी एक एसआई, एक हवलदार व चार सिपाहियों के पद है। यहां सबसे खास बात यह है कि पुलिस थाना व चौकी में रहने की पर्याप्त सुविधा नहीं होने से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

हो रही है समस्या,करवाया है अवगत

सदर पुलिस थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सदर पुलिस थाना में आवासीय क्वार्टरों का अभाव है। इस बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। पुलिस लाइन बन जाए तो समस्या का समाधान होगा।

Hindi News / Sri Ganganagar / आवासीय समस्या से जूझ रहे पुलिस कर्मचारी

ट्रेंडिंग वीडियो