scriptभारतीय सीमा क्षेत्र में मिला बिना कैमरों वाला ड्रोन | Patrika News
श्री गंगानगर

भारतीय सीमा क्षेत्र में मिला बिना कैमरों वाला ड्रोन

सीमावर्ती गांव शेखसरपाल के निकट एक खेत में सोमवार दोपहर बिना कैमरों वाला एक ड्रोन बरामद किया गया। इसका वजन महज 850 ग्राम बताया जा रहा है।

श्री गंगानगरDec 17, 2024 / 02:02 am

yogesh tiiwari

Drone without cameras found in Indian border area

श्रीकरणपुर. सीमावर्ती गांव शेखसरपाल एरिया में मिला ड्रोन।

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). सीमावर्ती गांव शेखसरपाल के निकट एक खेत में सोमवार दोपहर बिना कैमरों वाला एक ड्रोन बरामद किया गया। इसका वजन महज 850 ग्राम बताया जा रहा है। मादक पदार्थं हेरोइन की तस्करी की आशंका में वहां बीएसएफ व पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना मिलने पर गुरुवार दोपहर बीएसएफ की 77वीं वाहिनी (वीर चक्र पलटन) के जवानों ने गांव शेखसरपाल के निकट एक खेत में तलाशी शुरू की तो वहां चार पैरों वाला काले रंग का ड्रोन बरामद किया गया। सूचना मिलने पर बीएसएफ अधिकारी व पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे।
डीएसपी संजीव चौहान ने बताया कि भारतीय सीमा में यह ड्रोन बेहतर हालत में है और इसका वजन महज 850 ग्राम है। वहीं, मेड इन चाइना वाले इस ड्रोन के कैमरे भी नहीं हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि यह तस्करी के उद्देश्य से ही भेजा गया होगा। हालांकि, ड्रोन का वजन कम होने से कम मात्रा में हेरोइन की तस्करी की आशंका है। फिलहाल प्रकरण सामने आने पर मादक पदार्थ की तस्करी की आशंका में बीएसएफ व पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन चलाया गया,लेकिन वहां कोई मादक पदार्थ या हथियार आदि बरामद नहीं हुए।

संबंधित खबरें

15 दिन पहले सीमा क्षेत्र में मिले थे हथियार

गौरतलब है कि करीब दो सप्ताह पहले बीएसएफ 77वीं वाहिनी (वीर चक्र पलटन) की जी-ब्रांच ने बॉर्डर एरिया में गांव शेखसरपाल के निकट चक 11 एफए की रोही के एक खेत में पीले रंग का पैकेट बरामद किया था। इसका वजन करीब दो किग्रा 100 ग्राम था और बीएसएफ ने इसमें हेरोइन होने की आशंका जताई थी लेकिन इसे खोलने पर दो पिस्टल मय मैगजीन व सात कारतूस मिले थे। बीएसएफ के मुताबिक अब मिला ड्रोन इस लोकेशन से 700-800 मीटर की दूरी पर है लेकिन ड्रोन का वजन कम होने से इसे उक्त हथियारों की तस्करी की संभावना नहीं लग रही।

Hindi News / Sri Ganganagar / भारतीय सीमा क्षेत्र में मिला बिना कैमरों वाला ड्रोन

ट्रेंडिंग वीडियो