सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-1 के लिए बीएड डिग्रीधारी पात्र नहीं
जानकारी के अनुसार गांव 92 जीबी के जग्गा सिंह पुत्र बख्शीस सिंह के खेत में काम कर रहे किसानों को बमनुमा वस्तु दिखाई देने पर किसान एक बारगी घबरा गए,उन्होंनें इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने खेत में मिली बमनुमा वस्तु के चारों तरफ मिट्टी भर कर थैले रखवा दिए तथा आस-पास किसी के भी जाने पर पाबंदी लगा दी।
शादी में मिली बाइक स्टार्ट नहीं कर पाया दूल्हा, अजीबोगरीब हरकत देख हंसने लगी महिलाएं
थानाधिकारी ईश्वर चंद जांगिड़ ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भेजा गया है ताकि बमनुमा वस्तु के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सके। वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवान भी सुरक्षा की मौके पर मौजूद है। थानाधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना पत्र लिखकर सेना को भी दी गई है, सेना आने के बाद बमनुमा वस्तु की जांच की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि यह मोर्टार बम की तरह है,जिसके जिंदा होने के संभावनाओं से इंकार नहीं किया सकता हैं।