script5 वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू | Patrika News
श्री गंगानगर

5 वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी को रात 11:59 बजे तक चलेगी।

श्री गंगानगरJan 22, 2025 / 01:48 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए अंतिम तिथि 5 फरवरी निर्धारित की है। इसके बाद किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में निदेशालय के परीक्षाएं पंजीयक नरेन्द्र कुमार सोनी ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।
  • कार्यक्रम के अनुसार राजकीय विद्यालय, राजकीय संस्कृत विद्यालय, मूक बधिर विद्यालय, अंध विद्यालय, निजी विद्यालय और मदरसों के संस्था प्रधान शालादर्पण पोर्टल के माध्यम से अपने विद्यालय के कक्षा 5 वीं और 8 वीं के नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी को रात 11:59 बजे तक चलेगी।

विद्यार्थियों की सभी जानकारियां शत-प्रतिशत सही हो

  • संस्था के प्रधानों को कहा गया है कि कक्षा 5 वीं और 8 वीं के विद्यार्थियों की सभी जानकारियां शत-प्रतिशत सही हों और विद्यालय के अभिलेखों के अनुरूप हो। आवेदन सबमिट करने से पहले विवरणों का मिलान किया जाएगा। यदि आवेदन में किसी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता हो, तो संस्था प्रधान संबंधित पोर्टल पर जाकर आवश्यक परिवर्तन कर सकते हैं।

मॉडल प्रश्न पत्र और ब्ल्यू प्रिंट जारी किया

  • वहीं,राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने भी पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र और ब्ल्यू प्रिंट जारी कर दिए हैं। यह विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे वह अपनी तैयारियों को और मजबूत कर सकें। बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे समय-समय पर अपनी जानकारी को अपडेट रखें और निर्धारित प्रक्रिया का पालन करें।

Hindi News / Sri Ganganagar / 5 वीं और 8 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो