scriptराजस्थान में फिर एक छात्र ने किया सुसाइड… हॉस्टल में लगाया फंदा, प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी | Bharatpur: student commit suicide in hostel | Patrika News
भरतपुर

राजस्थान में फिर एक छात्र ने किया सुसाइड… हॉस्टल में लगाया फंदा, प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी

कोटा और जयपुर के बाद अब भरतपुर में छात्र आत्महत्या का मामला, अंबेडकर छात्रावास में छात्र ने फंदा लगाकर दी जान, प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी

भरतपुरJan 21, 2025 / 08:49 pm

pushpendra shekhawat

student suicide
कोटा और जयपुर के बाद अब भरतपुर में छात्र आत्महत्या का मामला सामने आया है। भरतपुर में जिला कलक्ट्रेट के सामने अंबेडकर भवन के छात्रावास में रहने वाले एक छात्र के फंदा लगाकर जान दे दी। 19 वर्षीय छात्र अंबेडकर छात्रावास में रहकर स्नातक की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

पुलिस के अनुसार मृतक छात्र रोहित जाटव छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। वह यहां हॉस्टल में कमरा नंबर 13 में रहता था। वह प्रतिदिन देर शाम तक लाइब्रेरी में पढ़ने जाता था। छात्र के रूममेट ने बताया कि दोपहर में जब वह कमरे पर आया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की से देखा। रोहित कमरे में फंदे से लटका दिखाई दिया। इस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

ट्रक चालक है पिता

मृतक छात्र रोहित के पिता ट्रक चालक है। वे छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण कंपनी में कार्य करते हैं। मृतक के पांच भाई-बहन हैं। छात्रावास में साथ रहने वाले अन्य छात्रों का कहना है कि रोहित बहुत कम बोलता था। वह अक्सर पढ़ाई पर ही पूरा ध्यान देता था।

Hindi News / Bharatpur / राजस्थान में फिर एक छात्र ने किया सुसाइड… हॉस्टल में लगाया फंदा, प्रतियोगी परीक्षा की कर रहा था तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो