scriptपूर्व सीएम गहलोत का तंज- “सीएम के गृह जिले में ऐसी घटना शर्मनाक”, इधर भरतपुर पुलिस ने दिया इसका यह जवाब | Rajasthan Bharatpur crime news Case of suicide of woman after gangrape, X CM Gehlot posted on X, Bharatpur police responded | Patrika News
भरतपुर

पूर्व सीएम गहलोत का तंज- “सीएम के गृह जिले में ऐसी घटना शर्मनाक”, इधर भरतपुर पुलिस ने दिया इसका यह जवाब

Bharatpur News: इस मामले में अब पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

भरतपुरJan 21, 2025 / 12:19 pm

JAYANT SHARMA

Bharatpur Crime News: भरतपुर के उच्चैन थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म पीड़िता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आने पर सियासी पारा उछला है। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरती, जिससे पीड़िता को बार.बार मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा। इस कारण पीड़िता ने सुसाइड कर लिया। इस मामले में अब पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
पीड़िता के पति का आरोप है कि दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन एफआईआर में से तीन आरोपियों के नाम हटा दिए गए। इसके बाद से वे आरोपी पीड़िता को लगातार परेशान कर रहे थे। परिजनों ने इस बारे में कई बार पुलिस को शिकायत की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पुलिस की निष्क्रियता और आरोपियों के उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है, खासकर मुख्यमंत्री के गृह जिले में। उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं और पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। गहलोत ने पुलिस और सरकार की निष्क्रियता को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।
भरतपुर पुलिस ने इस मामले पर बयान देते हुए लिखा है कि दुष्कर्म की रिपोर्ट पर तुरंत मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था, जो अब न्यायिक हिरासत में है। पुलिस का दावा है कि पीड़िता की आत्महत्या के मामले में भी जांच शुरू कर दी गई है और हर पहलू पर गहराई से अनुसंधान किया जाएगा। पीड़िता के पति का कहना है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि तीन आरोपियों के नाम एफआईआर से हटाने के बाद से उनकी पत्नी को बार.बार प्रताड़ित किया गया। यदि समय रहते उन पर कार्रवाई हो जातीए तो उनकी पत्नी आज जीवित होती।

Hindi News / Bharatpur / पूर्व सीएम गहलोत का तंज- “सीएम के गृह जिले में ऐसी घटना शर्मनाक”, इधर भरतपुर पुलिस ने दिया इसका यह जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो