scriptभरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण पर फिर भरी हुंकार | Patrika News
समाचार

भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण पर फिर भरी हुंकार

ओबीसी आरक्षण को लेकर की चर्चा

भरतपुरJan 20, 2025 / 07:46 pm

Meghshyam Parashar

भरतपुर-धौलपुर एवं डीग जाट आरक्षण संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को संयोजक नेमसिंह फौजदार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में केन्द्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में कहा कि क्षेत्र के जाटों को आरक्षण देने के मुद्दे पर सरकार की ओर से आश्वासन दिए हुए एक वर्ष से ऊपर हो चुका है। लोकसभा चुनाव से पहले भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि आरक्षण मैं दिलवाऊंगा, लेकिन अभी तक आरक्षण के मुद्दे पर एक शब्द भी किसी ने नहीं बोला है। संयोजक नेम सिंह फौजदार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में जितने भी समाज के नेता हैं, उन सबसे समाज के युवाओं के भविष्य को लेकर अपील करते हैं कि इस विषय पर गंभीरता से नौजवानों को न्याय दिलाने का काम करें। यदि सत्ताधारी दल के समाज के लोगों पर यह काम नहीं होता है तो वह सडक़ पर लड़ें, हम उनका साथ देंगे। यदि इस काम में भी असमर्थ हैं तो युवाओं के भविष्य को लेकर जाट संघर्ष समिति को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बैठक में गांव-गांव नुक्कड़ सभा और पीले चावल बांटने का निर्णय लिया गया। इसके बाद बड़ी महापंचायत कर आंदोलन की रणनीति तय करने की बात कही गई। बैठक के बाद प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर के जरिए ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान गोविन्द सिंह, अमित जयचौली, सौरभ फतेहपुर, नरेन्द्र फुलवारा, बिट्टू छौंकर, गिरवर जघीना, चन्दन तमरोली एवं शुभम फौजदार आदि मौजूद रहे।

Hindi News / News Bulletin / भरतपुर-धौलपुर जाट आरक्षण पर फिर भरी हुंकार

ट्रेंडिंग वीडियो