हकीकत: अंधेरे में वाहन चालक भटक जाते है रास्ते
रामदेवरा गांव में लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे है। इनमें से अधिकांश श्रद्धालु वाहन लेकर आते है । हाइवे से होकर रामदेवरा में आते हैं। हाइवे की रोड लाइटें बंद होने के कारण इन यात्रियों को भी रात के समय गांव के भीतर आने के दौरान परेशानी हो रही है। एनएच- 11 पर अधिकांश समय रोड लाइट बंद रहती है। हाईवे पर आवारा पशुओं का भी जमावड़ा होने के चलते वाहनों के अंधेरे में उनसे टकराकर हादसा होने की आशंका रहती हैं। इसके अलावा रात में क्षेत्र में चोरियां होने की भी आशंका बनी रहती हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी शैलेन्द्रसिंह का कहना है कि हाइवे की बंद रोड लाइट की जानकारी संबधित ठेकेदार से लेकर उसे रोड लाइट बंद चालू करने के लिए पाबंद किया जाएगा।