स्वर्णनगरी में कोहरे का सितम : ठिठुरन से जन-जीवन प्रभावित
जैसलमेर जिले भर में सोमवार को कोहरे ने जन-जीवन को प्रभावित किया। स्वर्णनगरी में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को दिन में भी अपने वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी।
जैसलमेर जिले भर में सोमवार को कोहरे ने जन-जीवन को प्रभावित किया। स्वर्णनगरी में कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने के कारण वाहन चालकों को दिन में भी अपने वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी। न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठिठुरन भरे मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। सर्द हवाओं के चलते धूप भी बेअसर रही। शहर और ग्रामीण इलाकों में लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। जगह-जगह अलाव जलाकर लोग ठंड से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। कोहरे के कारण पर्यटक भी परेशान दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम की यही स्थिति देखने को मिली। घने कोहरे ने सड़क यातायात पर खासा असर डाला, जिससे वाहन चालकों को सतर्कता बरतनी पड़ी। स्थानीय बाजारों में भी कोहरे और ठिठुरन के कारण लोगों की आवाजाही कम देखी गई।सर्द हवाओं और कोहरे ने लोगों को गर्म लिबास और अलाव के सहारे दिन गुजारने पर मजबूर कर दिया।
Hindi News / Jaisalmer / स्वर्णनगरी में कोहरे का सितम : ठिठुरन से जन-जीवन प्रभावित