scriptविकास परियोजनाओं पर CM योगी सख्त, माफियाओं पर सख्ती का दिए निर्देश | Patrika News
गोरखपुर

विकास परियोजनाओं पर CM योगी सख्त, माफियाओं पर सख्ती का दिए निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर दौरे पर सभी विकास परियोजनाओं की समीक्षा किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था और ट्रैफिक सिस्टम पर भी सख्त निर्देश दिए

गोरखपुरJan 20, 2025 / 11:22 pm

anoop shukla

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर एनेक्सी भवन में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि विकास परियोजनाओं में मैनपावर बढ़ाकर काम में तेजी लाई जाए किसी भी परियोजना की गति धीमी नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में बेकाबू पिकअप सवार ने बुजुर्ग को रौंदा, घंटों मशक्कत के बाद पिकअप से निकला शव

हर प्रोजेक्ट के लिए तय किए जाएं नोडल अधिकारी

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि हर प्रोजेक्ट के लिए एक नोडल अधिकारी तय करते हुए उनसे साप्ताहिक प्रगति की जानकारी ली जाए। हर प्रोजेक्ट की DM या वरिष्ठ अधिकारी पंद्रह दिन पर समीक्षा करें, साथ ही प्रगति को लेकर एक निश्चित अवधि पर जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाए।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव पर जालसाजी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज, जमीन खरीदने का है मामला

अधिकारी नियमित जन सुनवाई करें

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारी नियमित सुनवाई करें।आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करने के साथ शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें।

अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति बरकरार रहनी चाहिए।माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई का क्रम थमना नहीं चाहिए. उन्होंने गो तस्करों को चिन्हित करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की भी हिदायत दी। उन्होंने पुलिस और फुट पेट्रोलिंग बढ़ाने और पीआरवी का रिस्पांस टाइम और उत्कृष्ट करने के निर्देश दिए।

नाबालिग के हाथों में न दिखे वाहन की स्टेयरिंग

सीएम योगी ने ट्रैफिक प्रबंधन को और सुदृढ़ करने पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सड़कों पर गाड़ियां न खड़ी रहें।सभी वाहन तय पार्किंग स्थल पर ही खड़े हों।ऑटो को भी उनके लिए निर्धारित स्टैंड पर ही खड़ा कराया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि ऑटो या ई-रिक्शा की स्टीयरिंग नाबालिगों के हाथ में न हो। सभी स्ट्रीट वेंडर्स को तय वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया जाए।

Hindi News / Gorakhpur / विकास परियोजनाओं पर CM योगी सख्त, माफियाओं पर सख्ती का दिए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो