पुलिस के अनुसार मृतका के पति ने बताया कि वह मजदूरी करने गया था, जबकि परिजन नींव के मुहूर्त में गए थे। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। इस दौरान आरोपी महिला के पास आए और उस पर दुष्कर्म का मामला वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगे। इसके बाद तनाव में आकर उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। मृतका के पति ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी पत्नी को धमकी दी थी कि पुलिस उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती और उनके पास अश्लील वीडियो व फोटो हैं। शनिवार को तीनों आरोपी विवाह समारोह में भी आए थे और पत्नी से अपमानजनक तरीके से बात की थी।
अब तक एक आरोपी को दबोचा, तीन फरार
रेप पीड़िता की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। थानाप्रभारी गिरिराज प्रसाद ने बताया कि मृतका के पति ने दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। मामले में तीन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।