यह बोले जिला कलक्टर बैठक के लिए आवश्यक 19 सदस्यों की पूर्ति हो गई थी। ऐसे में कोरम कंपलीट था। बैठक में पिछली मिनिट्स और मनरेगा बजट पर चर्चा हुई। आमजन के काम हो सकें, इसके लिए बैठक में चर्चा की गई। उनका (प्रधान) का मानना था कि केवल जिला परिषद सदस्यों से ही कोरम पूर्ति होती है, जबकि सरकार ने एमपी-एमएलए को भी इसका पार्ट मान रखा है और इसका नोटिफिकेशन भी है। इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है।
डॉ. अमित यादव, जिला कलक्टर एवं कार्यवाहक जिलाप्रमुख