scriptपूर्व मेयर का गुजरा कार्यकाल, नहीं जमा कराया लाखों का सामान, फर्नीचर से लेकर कप्यूटर और फ्रीज भी शामिल | Bharatpur Municipal Corporation Former Mayor Abhijeet Kumar Tenure Is Over Not Deposited Goods | Patrika News
भरतपुर

पूर्व मेयर का गुजरा कार्यकाल, नहीं जमा कराया लाखों का सामान, फर्नीचर से लेकर कप्यूटर और फ्रीज भी शामिल

नगर निगम ने पूर्व महापौर को फर्नीचर से लेकर कप्यूटर व फ्रीज तक उपलब्ध कराए गए थे, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है। वह सामान पूर्व मेयर ने कार्यकाल गुजरने के बाद भी जमा नहीं कराया है।

भरतपुरJan 14, 2025 / 12:15 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: भरतपुर नगर निगम के पूर्व मेयर अभिजीत कुमार का कार्यकाल करीब डेढ़ माह पूर्व पूरा हो चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक नगर निगम से मुहैया कराया गया सामान दतर में जमा नहीं कराया है। ऐसे में नगर निगम के आयुक्त उन्हें नोटिस जारी कर तीन दिन में सामान जमा कराने को कहा है।
जानकारी के अनुसार नगर निगम के महापौर का चुनाव 27 नवंबर 2019 को हुआ था। उनके पांच साल का कार्यकाल 27 नवंबर 2024 को पूरा हो चुका है। अब राज्य सरकार की ओर से चुनाव को लेकर निर्णय लिया जाना है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : खाद्य सुरक्षा योजना पर नया अपडेट, अब अस्थायी तौर पर हटेंगे नाम, इस डेट तक है अंतिम मौका

नगर निगम ने पूर्व महापौर को फर्नीचर से लेकर कप्यूटर व फ्रीज तक उपलब्ध कराए गए थे, जिनकी कीमत लाखों रुपए में है। वह सामान पूर्व मेयर ने कार्यकाल गुजरने के बाद भी जमा नहीं कराया है। ऐसे में अब उन्हें नोटिस जारी कर सामान जमा कराने को कहा गया है।

नोटिस के साथ भेजी सूची


नोटिस के साथ सामान की सूची भी भेजी गई है। इसमें दो डबल बेड, एक सोफा सैट शीशम लकड़ी, एक सेंटर टेबिल, एक रेफ्रिजरेटर, दो एसी, पांच पर्दा सैट, चार प्लास्टिक कुर्सी, दो गद्दा, दो तकिया, एक बेड शीट, एक प्लास्टिक कूलर क्रॉपटन, पांच प्लास्टिक कुर्सी, एक कुर्सी रिवाल्विंग, छह पीवीसी कुर्सी विद कुशन, छह प्लास्टिक कुर्सी, टेबिल दो, कप्यूटर टेबल दो, एक डेस्कटॉप आदि शामल है।

Hindi News / Bharatpur / पूर्व मेयर का गुजरा कार्यकाल, नहीं जमा कराया लाखों का सामान, फर्नीचर से लेकर कप्यूटर और फ्रीज भी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो