मतगणना में शुरुआत से ही भाजपा बढ़त बना ली आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 (
Loksabha election 2019 ) के शुरुआती रुझानों में श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के निहालचंद (
Modi minister Nihal Chand ) पैंतालीस हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे थे। पहले राउंड की मतगणना में शुरुआत से ही भाजपा के निहालचंद ने बढ़त बना ली थी। इस राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी निहालचंद को 45784 और कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम को 23617 वोट मिले थे। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी 22167 मतों से आगे थे वहीं दूसरे राउंड में यह फासला और अधिक बढ़ गया। इस राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 48510 मत मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भरतराम ने 25643 मत प्राप्त किए। इस प्रकार दूसरे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी ने 94294 और कांग्रेस प्रत्याशी ने 49260 मत प्राप्त किए। दूसरे राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी 45034 मत से आगे थे।
शहर में हिंदूमलकोट मार्ग स्थित श्री गुरुनानक खालसा शिक्षण संस्थान परिसर में लोकसभा क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना चल रही है। मतगणना केंद्र के आसपास प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई है। यहां होने वाली प्रत्येक घोषणा पर शहर के लोग नजर जमाए बैठे हैं। प्रत्येक घोषणा के साथ केंद्र में बनने वाली सरकार को लेकर लोगों में चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। श्री गुरुनानक खालसा शिक्षण संस्थान परिसर के आसपास गुरुवार सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी। मतगणना के लिए निर्धारित कर्मचारियों को सुबह सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना केंद्र में प्रवेश करवाया गया।