यहां कलक्टर ने देखे हालात फिर भी ढर्रा सुधरा नहीं
रामलीला मैदान से रमेश चौक तक आचार्य तुलसी मार्ग पर जर्जर हो चुकी इस सड़क की हालत देखने के लिए तत्कालीन कलक्टर रुकमणि रियार, अंशदीप, लोकबंधु और मौजूदा कलक्टर डा. मंजू भी निरीक्षण कर चुकी हैं। इस एरिया में सड़क के बीचों बीच सीवर लाइन बिछाई गई थी लेकिन इसके बाद ठेका कंपनी ने सुध नहीं ली। अब इस ठेका कंपनी ने दीपावली तक मरम्मत भी कराई थी लेकिन टेस्टिंग के नाम पर फिर से खुदाई कर सड़कों की हालत फिर खराब कर दी हैं। वहीं इस रोड पर रमेश चौक से लेकर पूर्व सभापति करुणा चांडक के आवास तक पूरी सड़क जर्जर हो गई हैं, इस पर पेचवर्क लगाने के लिए लोगों ने कई बार आग्रह किया लेकिन आरयूआईडीपी ने अनदेखी कर दी।
प्रशासन मेहरबानी: यहां तो सरकारी आवास पर सफेदी
राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम को देखते हुए कलक्ट्रेट एरिया के आसपास सरकारी कार्यालय और आवास भवनों पर सफेदी का काम चल रहा हैं। यहां तक कि गंगासिंह चौक से भगतसिंह चौक तक और गंगासिंह चौक से मल्टीपरपज स्कूल तक बनी नई सड़क के दोनों छोर पर ब्लॉक लगाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग ने तैयारियां कर ली है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि पन्द्रह दिसम्बर से पहले कलक्ट्रेट एरिया में नो पार्किंग जोन और नो वेडिंग जोन एरिया बनाने की योजना है।
यहां तो आधी अधूरी लाइनें
करीब दस साल पहले वर्ष 2013 में सीवरेज ठेका कंपनी यूईएम ने जवाहरगर सैक्टर पांच, सात, आठ, संजय कॉलोनी, नेहरानगर, जोगिन्द्र कॉलोनी, जिन्दल कॉलोनी, अग्रसेननगर प्रथम चरण कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, एकता कॉलोनी, राणा प्रताप कॉलोनी, राजपूत कॉलोनी, पीएंडटी कॉलोनी आदि एरिया में सीवर लाइन बिछाई थी, लेकिन घरों का कनेक्शन नहीं किया। इन अधिकांश कॉलोनियों में आधी अधूरी लाइनें बिछाई हुई है, इस कारण लाइन का मिलान नहीं हो रहा है।