वाहनों पर रेडियम टेप भी लगाई
एसडीएम व जिला परिवहन अधिकारी ने सडक़ मार्ग पर स्थित होटल मालिकों को गाड़ी पार्किंग सडक़ आम पर न करने व पार्किंग की उचित व्यवस्था करने, सडक़ दुर्घटना क्षेत्र को चिन्हित कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सडक़ दुरुस्तीकरण के लिए पाबंद किया व वाहनों पर रेडियम टेप भी लगाई गई। इस दौरान तहसीलदार रजनी चौधरी, लालगढ़ जाटान के नायब तहसीलदार मुकुल टाक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नितेश बुडानिया, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्य ङ्क्षसह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज सोमानी, पंचायत समिति सहायक विकास अधिकारी विवेक कथूरिया व रामकुमार गोयल, स्टेट हाइवे के प्रोजेक्ट टीम के सदस्य देवेन्द्र कुमार, एसडीएम कार्यालय के कार्मिक रोहित भूतना आदि ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी।