scriptबकाया वसूली और छीजत में सुधार करें,नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें-कस्वां | Patrika News
श्री गंगानगर

बकाया वसूली और छीजत में सुधार करें,नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें-कस्वां

-श्रीगंगानगर वृत में 44 करोड़ का राजस्व बकाया, छीजत 17.29 प्रतिशत तक पहुंची

श्री गंगानगरJan 02, 2025 / 01:14 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.जोधपुर डिस्कॉम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एमएंडपी-आई) के.के कस्वां ने श्रीगंगानगर वृत्त के तकनीकी अधिकारियों की खिंचाई करते हुए गंभीरता से काम करते हुए लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस वृत्त में 44 करोड़ रुपए से अधिक की बकाया राशि चल रही है, जिसमें सबसे ज्यादा बकाया सूरतगढ़ ग्रामीण, श्रीगंगानगर ग्रामीण, सूरतगढ़ शहर और पदमपुर खंड में है।
  • कस्वां ने बुधवार को निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय रखी गई बैठक में सहायक अभियंताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि बकाया राशि की वसूली हर हाल में की जाए। यदि उपभोक्ता अपनी बकाया राशि जमा नहीं कराते हैं, तो उनके बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाए। सहायक अभियंताओं ने बैठक में बताया कि कई उपभोक्ता बिजली कनेक्शन काटने के बावजूद बकाया राशि जमा नहीं करवा रहे। ऐसे में उनके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जाए। इस बैठक में श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार शर्मा,लेखाधिकारी लोकेश बंसल और अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) सीताराम जांगिड़ सहित अन्य सहायक अभियंता उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने बकाया वसूली और छीजत में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही।

छीजत 15 प्रतिशत तक लाई जाए

  • अतिरिक्त मुख्य अभियंता कस्वां ने बताया कि वृत्त की छीजत में चिंताजनक वृद्धि दर्ज की गई है। दिसंबर 2023 में छीजत का प्रतिशत 15.70 था,जो दिसंबर 2024 में बढकऱ 17.29 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कस्वां ने निर्देश दिया कि जहां-जहां बिजली छीजत की समस्या बढ़ रही है, वहां छापे मार कार्रवाई की जाए ताकि बिजली चोरी पर अंकुश लगाया जा सके।

1362 उपभोक्ताओं के 7280 किलोवाट स्थापित किया

  • हालांकि, पीएम सूर्य योजना की प्रगति अच्छी है। श्रीगंगानगर वृत्त ने जोधपुर शहर के बाद 6688 आवेदन प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है। इसके लिए 27812 किलोवाट के आवेदन किए गए हैं। ऑनलाइन वेंडर के माध्यम से 2618 उपभोक्ताओं ने चयन कर लिया है और 1362 उपभोक्ताओं ने 7280 किलोवाट के सोलर प्लांट स्थापित करवा लिए हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / बकाया वसूली और छीजत में सुधार करें,नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें-कस्वां

ट्रेंडिंग वीडियो