श्री गंगानगर

राजस्थान : सूरतगढ़ थर्मल की चारों इकाइयों को चलाने के आदेश

Suratgarh Super Thermal Power Plant Unit Latest Update : Rajasthan सूरतगढ़ थर्मल की अब चारों इकाइयां ( Suratgarh Thermal Unit ) चलेंगी। लंबे समय से बंद पड़ी इन इकाइयों को चलाने के लिए आदेश भी जारी हो गए हैं। सूरतगढ़ थर्मल की चारों इकाइयों को चलाने के आदेश बुधवार को भार प्रेषण केंद्र जयपुर ने जारी किये है।

श्री गंगानगरAug 28, 2019 / 07:29 pm

rohit sharma

श्रीगंगानगर/सूरतगढ़ थर्मल। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सूरतगढ़ तापीय परियोजना ( Suratgarh Super Thermal Power Plant ) को लेकर बड़ी खबर है। सूरतगढ़ थर्मल की अब चारों इकाइयां ( Suratgarh Thermal Unit ) चलेंगी। लंबे समय से बंद पड़ी इन इकाइयों को चलाने के लिए आदेश भी जारी हो गए हैं। सूरतगढ़ थर्मल की चारों इकाइयों को चलाने के आदेश बुधवार को भार प्रेषण केंद्र जयपुर ने जारी किये है।
 

ये हैं आदेश
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पवन बिजली घरों से रोजाना होने वाले करीब 600 से 700 मेगावाट बिजली उत्पादन कम होंने से प्रदेश में बिजली की मांग बढ़ गई है। इसकी पूर्ति के लिये भार प्रेषण केंद्र जयपुर ने सूरतगढ़ तापीय परियोजना की बंद पड़ी 250-250 मेगावाट की दूसरी, तीसरी, पांचवी और छठी इकाई को चलाने के आदेश जारी किये हैं।

 

5वीं इकाई को करेंगे बाद में शुरू
परियोजना के नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार उत्पादन कर रही पहली और चौथी इकाई के अलावा 250 मेगावाट की तीसरी इकाई को बुधवार सुबह 11 बजकर 4 मिनट पर सिंक्रोनाइज कर बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है। शेष दूसरी, व छठी इकाई को लाइटअप किया जा चुका है। टरबाइन के 3000 आरपीएम पर आने के बाद इकाईयो को सिंक्रोनाइज कर बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा 250 मेगावाट की पांचवी इकाई में तकनीकी खराबी के कारण इसे बाद में चलाया जाएगा।

 

राजस्थान से जुडी अन्य खबरें

– राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश, राजस्थान में यहां 7 नए राजस्व गांवों का गठन, यहां देखें सूची

– राजस्थान के आधा दर्जन जिलों में झमाझम बारिश, चंबल नदी उफान पर, जोधपुर में दिन में ही रात जैसा नजारा

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान : सूरतगढ़ थर्मल की चारों इकाइयों को चलाने के आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.